उत्तराखंडविविध न्यूज़शासन-प्रशासन

वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम” विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

Please click to share News

खबर को सुनें

रुद्रप्रयाग 8 फरवरी। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत मतदाताओं को जागरुक करने के उद्देश्य से महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दलीप सिंह बिष्ट के निर्देशन में स्वीप समिति द्वारा “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम” विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को वोट के महत्त्व से अवगत कराया और कहा कि छात्र छात्राओं को आज के कार्यक्रम के माध्यम से मतदान के महत्त्व के बारे में जानकारी प्राप्त होगी और एक जिम्मेदार मतदाता बनने में मदद मिलेगी । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दलीप सिंह बिष्ट ने कहा कि बहुत से लोग मतदान करना चाहते हैं, लेकिन बहुत से लोगों को इसकी आवश्यकता और इसे डालने के तरीके के बारे में जानकारी नहीं होती है। यहीं पर मतदान जागरुकता काम आती है। मतदान जागरुकता का विचार लोगों को मतदान के महत्त्व को समझने में मदद करना है। मतदाताओं के लिए अपनी सरकार को नियंत्रित करने के लिए मतदान एक महत्त्वपूर्ण तरीका है। “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम” विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न छात्र – छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता में बी. ए. द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा शैलजा ने प्रथम स्थान, बी. ए. द्वितीय सेमेस्टर के छात्र गणेश गोस्वामी ने द्वितीय स्थान एवं बी. ए. द्वितीय सेमेस्टर के छात्र अनुज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डॉ. ममता भट्ट एवं डॉ. कनिका बड़वाल द्वारा भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन स्वीप समिति की समन्वयक डॉ. मनीषा सिंह ने किया तथा डॉ. तनुजा मौर्य के द्वारा अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर डॉ. राजेश शाह एवं डॉ. संदीप शर्मा के साथ साथ छात्र – छात्राएं उपस्थित रहें ।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!