टिहरी के मुस्लिम समुदाय ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दी 51000 रुपये की धनराशि
गढ़ निनाद न्यूज़
नई टिहरी,28 अप्रैल 2020। करोना महामारी की रोकथाम के लिए सरकार के सहयोग हेतु जहां सभी स्वंय-सेवी संस्थान व सामाजिक संस्थाएं बढ़-चढ़कर सरकार के राहत कोष में दान दे रही हैं वहीं टिहरी के मुस्लिम समुदाय व जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी भी सहयोग को आगे आयी है। जिसे एक सराहनीय प्रयास कहा है सकता है।
जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी ने कोरोना वायरस की महामारी के रोकथाम को किए जा रहे प्रयासों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 51000 रुपये की धनराशि का चेक एसडीएम सदर फिंचाराम चौहान को सौंपा।
इस अवसर पर पूर्व सदर मुशर्रफ अली ने कहा कि मुस्लिम समुदाय इस महामारी के लड़ने के लिए सरकार की हर तरफ से मदद कर रहा है। प्रशासन के निर्देशो के फलस्वरूप, रमजान के पवित्र माह में भी घरों में नमाज अदा कर रहे हैं। साथ ही करोना वायरस के खात्मे के लिए दुआ कर रहे हैं।
इस अवसर पर जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी के पूर्व सदर मुशर्रफ अली, कोषाध्यक्ष मुनव्वर हसन, पूर्व कोषाध्यक्ष अब्दुल वकार असलम बेग उपस्थित थे।