चंडीगढ़ से आये 1044 व्यक्तियों को 58 वाहनों से गंतव्य को पहुँचाया
गढ़ निनाद न्यूज़,नई टिहरी,5 मई 2020।
जिलाधिकारी डॉ०वी०षणमुगम के निर्देशानुसार आज चंडीगढ़ से आये 1044 व्यक्तियों को 58 वाहनों के द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों/गंतव्यों को भेज गया है। व्यक्तियों को वाहनों में बिठाने से पूर्व उनकी प्रॉपर स्क्रीनिंग की गई वही वाहनों को भी सेनिटाइज किया गया।
जिला मुख्यालय पर स्थापित कोविड कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार 04 मई को कोविड लक्षण युक्त कोई भी सेम्पल जांच हेतु लैब नही भेज गया है। अब तक कोविड संक्रमण के संभावित कुल 40 व्यक्तियों सेम्पल लिए जा चुके है। जिनकी जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की कोई पुष्टि नही हुई है।
आज जनपद में प्रवेशित कुल 1974 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई । इसी के साथ कुल स्क्रीनिंग का आंकड़ा 39844 हो गया है। आज निराश्रितों व बेसहारा व्यक्तियों में 19 राशन पैकेट तथा 1505 व्यक्तियों के भोजन की व्यवस्था की गई। जनपद में अथिति तक 3670 राशन पैकेट का वितरण एवं 61840 व्यक्तियों के भोजन की व्यवस्था की जा चुकी है। जनपद में खाद्य सामग्री का भी पर्याप्त भंडार है। जिसमे 633 मीट्रिक टन गेंहू, 1620 मीट्रिक टन चावल, 111 मीट्रिक तन चीनी, 1086 कुंतल चना दाल व 906 कुंतल मसूर दाल उपलब्ध है। जबकि ईंधन के भंडार में 351 के०एल० डीजल, 257 के०एल० पेट्रोल, 5136 घरेलू एल०पी०जी० गैस व 718 व्यावसायिक गैस की उपलब्धता है।