क्वारन्टीन सेन्टर में 78 वर्षीय वृद्धा की मौत,रक्तचाप और अस्थमा की थी मरीज
गढ़ निनाद न्यूज़,पौड़ी 17 मई ।
कुछ दिन पहले दिल्ली के बुराड़ी से पौड़ी लौटी 78 वर्षीय एक महिला की क्वारेन्टीन सेंटर में शनिवार देर रात मौत हो गयी है। मामला पौड़ी के रिखणीखाल ब्लाक के रेबा गांव का है।
महिला कुछ दिन पहले अपनी बहू के साथ रेबा आयी थी जिसे ऐतिहातन गांव के जूनियर हाईस्कूल में क्वारन्टीन किया गया था। इस घटना से प्रशासन एवम स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है।
बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात उक्त बुजुर्ग महिला को खून की उल्टियां शुरू हुई थी जिससे उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद स्थानीय प्रशासन एवम स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गयी थी।
न्यूज़ अपडेट
तहसीलदार की रिपोर्ट के मृतक महिला गायत्री देवी पत्नी भीम सिंह निवासी ग्राम रेबा पट्टी इडियाकोट मल्ला-3 तहसील रिखणीखाल 12 मई को अपने बेटे बहु के साथ दिल्ली से गांव आयी थी। उन्हें यहां जूनियर हाईस्कूल में क्वारन्टीन किया गया था। परिजनों के अनुसार महिला कई सालों से रक्तचाप एवम अस्थमा की मरीज थी। चिकित्साधिकारी की रिपोर्ट के अनुसार महिला में कोविड-19 के कोई लक्षण नहीं थे। इसे कोरोना से न जोड़ा जाय।