चम्बा में 9 लोगों को किया गया क्वारेन्टीन
गढ़ निनाद न्यूज़, चम्बा/नई टिहरी,5 मई 2020।
प्रवासियों के उत्तराखंड पहुंचने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में पालिका चंबा की सैनिटाइजेशन करने वाली टीम एवं सीआरटी टीमों द्वारा अपनी गति भी बढ़ा दी गई है। पालिका क्षेत्र में तीसरे राउंड का सैनिटाइजेशन लगातार आज जारी रहा। आज 9 लोगों को होम क्वारेन्टीन किया गया तथा 86 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग से स्वास्थ्य की जांच की गई।
प्रवासियों के उत्तराखंड पहुंचने पर चम्बा सीआरटी टीम द्वारा आने वालों को लगातार क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है और उनके घर पर नोटिस-पंपलेट चस्पा किए जा रहे हैं।
सीआरटी टीम द्वारा आज क्षेत्र में 9 लोगों को क्वारेन्टीन किया गया। जिसमें श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव दिनेश चंद्रा, परीक्षा नियंत्रक रमेश चौहान, सहायक परीक्षा नियंत्रक बीएल आर्य शामिल हैं। टीम ने चम्बा के अजय रावत और उनके परिवार के दो सदस्यों को जो दिल्ली से लौटे थे, चम्बा धरासू रोड़ निवासी कैलाश चंद्र,राकेश अमोली आदि को भी बाहर से आने पर होम क्वारेन्टीन किया है।