चंडीगढ़,मोहाली में फँसे प्रवासियों की गुहार: हमारी भी सुनो सरकार
गढ़ निनाद न्यूज़, नई टिहरी 12 मई 2020। कोरोना संक्रमण के चलते पूरे देश में हालात बद सड़ बदत्तर हो रहे हैं। लॉकडाउन-3 के चलते प्रवासियों की घर वापसी के लिए पर्याप्त इंतजाम करना सरकार के लिए गले की फांस बनती जा रही है। सोमवार से चण्डीगढ़ एवं पंजाब के मोहाली में बड़ी संख्या में उत्तराखंड के प्रवासी बसों के इंतजार में बैठे हैं मगर उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।
कुछ परिचितों ने फोन पर बताया कि कल कुछ बसें मोहाली आयी थीं मगर वह हम लोगों को नहीं ले गयी। बताया कि दो दिनों से अपने घर वापसी की आस में बड़ी संख्या में प्रवासी भाई, बहनें, छोटे छोटे बच्चों समेत यहां पर बसों का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अभी कोई बस यहां नहीं पहुंची है। प्रवासियों ने राज्य सरकार से तत्काल बस भेजने की अपील की है।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता विक्रम सिंह पुण्डीर ने उत्तराखंड सरकार से यथाशीघ्र पंजाब के मोहाली व चंडीगढ़ में फंसे प्रवासियों को सकुशल घर वापसी की अपील की है। पुण्डीर ने सभी प्रवासी लोगों को जल्द से जल्द उत्तराखंड भिजवाने की मांग की है।