क्वारेन्टीन अवधि पूरी करने पर पौड़ीखाल के 8 प्रवासियों को भेजा घर, सभी स्वस्थ
गढ़ निनाद न्यूज़ * 28 मई 2020
पौड़ीखाल: स्वर्गीय श्री गोविंद प्रसाद गैरोला मॉडल राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ीखाल टिहरी गढ़वाल में ग्राम पंचायत दसोली के 8 युवकों को 14 दिन की क्वारेन्टीन अवधि सफलता पूर्वक पूर्ण करने पर उन्हें आज स्वास्थ्य परीक्षण के बाद घर भेजा गया। सभी युवक स्वस्थ हैं और अपने प्रियजनों को मिलने हेतु काफी उत्साहित दिखे।
प्रधान ग्राम पंचायत दसोली और सभी युवकों ने क्वारेन्टीन केंद्र पर उपलब्ध सभी सुविधाओ हेतु प्रधानाचार्य श्री पी एस कठैत एवम विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया। विद्यालय ग्राम पंचायत जगधार एवं ग्राम पंचायत दसोली का संगरोध केंद्र है। क्वारेन्टीन में रह रहे प्रवासियों को शौचालय, शुद्ध पेयजल, पंखे आदि की व्यवस्था विद्यालय द्वारा उपलब्ध कराई गई।
यह खबर भी पढ़ें: [insert page=’nss-officer-informed-about-health-safety-and-precautions-at-quarantine-center’ display=’title|link’]
प्रधानाचार्य पी एस कठैत द्वारा विद्यालय में रह रहे सभी युवकों को नियमित रूप से सामाजिक दूरी बनाए रखने व स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने हेतु प्रेरित किया गया। प्रधान कर्म सिंह गुसाईं द्वारा नियमित रूप से केंद्र पर sensitization किया गया। वहीं प्रधान ग्राम पंचायत जगधार श्रीमती संगीता बिष्ट द्वारा भी नियमित रूप से केंद्र पर सेनेटाइजर किया गया।
चिकित्साधिकारी पौडीखाल,आशा कार्यकर्ती संगीता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती पुष्पा देवी, सहायिका अनिता देवी एवं ग्राम प्रहरी इनकी देख रेख में नियमित रूप से लगे रहे। केंद्र पर तैनात शिक्षक विनीत कुमार राजकीय इंटर कॉलेज पौडीखाल द्वारा भी पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया।
यह खबर भी पढ़ें: [insert page=’sanitized-by-cleaning-the-gic-paudikhal-quarantine-center’ display=’title|link’]