अपराधदेश-दुनिया

J&K के नौशेरा में घुसपैठ की कोसिस के दौरान 3 पाकिस्तान आतंकवादी मारे गए

Please click to share News

खबर को सुनें

गढ़ निनाद न्यूज़ * 1 जून

कश्मीर: जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना ने सोमवार को नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश करते हुए पाकिस्तान के तीन आतंकवादियों को मार गिराया। पाकिस्तान में प्रशिक्षित मारे गए आतंकवादी हथियारों से लैस थे।

खुफिया एजेंसियों मिली सूचना के अनुसार जम्मू-कश्मीर में अशांति फैलाने के लिए भारत में आतंकी घुसपैठ की कोसिस में हैं, अतः सुरक्षा बल इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा था।

सूचना के अनुसार गुरेज़ सेक्टर के सामने स्थित पाकिस्तान पोस्ट की ओर से अज्ञात आतंकवादियों के दो समूह घुसपैठ की योजना बना रहे थे।
भारतीय सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नियंत्रण रेखा के करीब 15 लॉन्च पैड आतंकवादियों से भरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि सेना ने इस गर्मी में सीमा पार से घुसपैठ के प्रयासों में वृद्धि का अनुमान लगाया है ताकि घाटी में घटते आतंकवादी कैडरों की भरपाई की जा सके।

इससे पहले, 24 मई को, सुरक्षा बलों ने बडगाम जिले में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस के अनुसार, उनके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद सहित अन्य सामग्री बरामद की गई हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गिरफ्तार किए गए व्यक्ति क्षेत्र में सक्रिय लश्कर के आतंकवादियों को रसद समर्थन और आश्रय प्रदान करने में शामिल थे।

इससे पहले, सुरक्षा बलों ने 16 मई को आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़े एक ओवर-ग्राउंड वर्कर (OGW) को गिरफ्तार किया था। जिसे जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में उनके आतंकी ठिकाने से गिरफ्तार किया गया और हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!