555 टेलीमेडिसिन सेवा पुनः चालू करें-मंगेश
गढ़ निनाद न्यूज़* 12 जून 2020
नई टिहरी: जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में टेलीमेडिसिन सेवा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि इस समय यदि टेलीमेडिसिन सेवा जैसा जन कल्याणकारी प्रोजेक्ट सक्रिय स्थिति में होता तो यह कोरोना की इस लड़ाई में सहायक सिद्ध हो सकता था।
जिलाधिकारी ने टेलीमेडिसिन सेवा को एक माह में पुनः चालू करने के निर्देश दिए हैं। कहा कि इसमें किसी भी प्रकार से फाइनेंस की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगा। कहा अगर आवश्यकता पड़ी तो इसके लिए जिला प्रशासन स्वयं, स्वास्थ्य विभाग, टीएचडीसी व एनजीओ से भी मदद ली जाएगी।
जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि टेलीमेडिसिन सेवा को स्थायी व कारगर बनाने के लिए एमओयू व टेंडरिंग जैसी प्रक्रिया को प्राथमिकता व पारदर्शी तरीके से पूरा किया जाए।