Ad Image

सुरकंडा देवी रोपवे प्रोजेक्ट कार्य समय से पूरा करें- मंगेश घिल्डियाल

सुरकंडा देवी रोपवे प्रोजेक्ट कार्य समय से पूरा करें- मंगेश घिल्डियाल
Please click to share News

अब क्यूलागी हुआ कन्टेनमेंट जोन से बाहर

गढ़ निनाद न्यूज़* 27 जून 2020

नई टिहरी: जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने शनिवार को सुरकंडा देवी रोपवे प्रोजेक्ट का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित कार्यदाई संस्था को रोपवे प्रोजेक्ट कार्य समय से पूरा करने के निर्देश दिए हैं। कहा कि इसमें यदि तकनीकी श्रमिकों की समस्या आड़े आ रही है तो इस हेतु प्रशासन द्वारा सहायता मुहैया कराई जाएगी। बता दे कि सुरकंडा देवी रोपवे का लगभग 60 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। लॉक डाउन के दौरान कुशल तकनीकी श्रमिको के अपने गांव चले जाने से रोपवे निर्माण कार्य गति धीमी गति से हो रहा था। कार्य को समय से पूरा करने के लिए जिलाधिकारी द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है।

जिलाधिकारी के साथ साहसिक खेल अधिकारी सोबत सिंह राणा और एसडीएम धनोल्टी भी मौजूद रहे।

जिलाधिकारी ने भ्रमण के दौरान कंटेन्मेंट जोन क्यूलागी का भ्रमण किया। उन्होंने क्यूलागी कंटेन्मेंट जोन की 28 दिन की अवधि पूरी होने पर उसे कंटेन्मेंट ज़ोन से बाहर कर दिया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान इस जोन से किसी भी व्यक्ति के संक्रमित न होने और स्थिति सामान्य पाई जाने पर क्यूलागी को कंटेन्मेंट ज़ोन से मुक्त कर दिया गया है।

बता दें कि इससे पूर्व ग्राम भेटी मैगाधार और चौड़ जसपुर कंटेन्मेंट से बाहर हो चुके हैं।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories