टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड को मिला आईएस/आईएसओ 37001:2016 एंटी-ब्राइबरी मैनेजमेंट सिस्टम प्रमाणन

ऋषिकेश, 22 अगस्त 2025। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (THDCIL) ने अखंडता और नैतिक आचरण के उच्चतम मानकों को कायम रखते हुए आईएस/आईएसओ 37001:2016 एंटी-ब्राइबरी मैनेजमेंट सिस्टम (ABMS) प्रमाणन प्राप्त किया है। यह प्रमाणन कंपनी को उसके कॉर्पोरेट कार्यालय ऋषिकेश और एनसीआर कार्यालय कौशाम्बी के लिए ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) द्वारा प्रदान किया गया।
अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री आर.के. विश्नोई ने कहा कि यह उपलब्धि हितधारकों के विश्वास को मजबूत करेगी, पारदर्शिता को बढ़ाएगी और कंपनी की अंतरराष्ट्रीय साख को ऊंचा उठाएगी। मुख्य सतर्कता अधिकारी सुश्री रश्मिता झा (आईआरएस) ने इसे संगठन की पारदर्शिता, नैतिकता और सतत विकास के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण बताया।
18 अगस्त को कौशाम्बी स्थित कार्यालय में आयोजित समारोह में बीआईएस अधिकारियों ने प्रमाणपत्र सुश्री झा को सौंपा। इसके बाद इसे कॉर्पोरेट कार्यालय ऋषिकेश में औपचारिक रूप से सीएमडी श्री विश्नोई को प्रदान किया गया।
एबीएमएस प्रमाणन रिश्वतखोरी रोकथाम और नैतिक शासन की दिशा में एक वैश्विक मानक है। यह उपलब्धि टीएचडीसीआईएल को विद्युत क्षेत्र में एक विश्वसनीय और जिम्मेदार संगठन के रूप में स्थापित करती है।
टीएचडीसीआईएल में एनटीपीसी लिमिटेड और उत्तर प्रदेश सरकार की हिस्सेदारी है।



