गलवान घाटी में दोबारा कब्जे संबंधी खबर की सच्चाई बताए सरकार : कांग्रेस
गढ़ निनाद न्यूज़* 26 जून 2020
नयी दिल्ली: कांग्रेस ने कहा है कि सीमा पर चीनी सेना के पीछे हटने संबंधी सरकार के बयान के बाद दोबारा कब्ज़े की खबरे है और इस बारे में सच्चाई देश को बतायी जानी चाहिए।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला तथा पवन खेड़ा ने गुरुवार को यहां संवाददाता समेलन में कहा कि खबरो के अनुसार पीछे हटने की बजाय चीनी सेना ने दुस्साहस करते हुए गलवान घाटी तथा लद्दाख में टैंट इत्यादि लगाकर दोबारा कब्जा कर लिया है। यह वही जगह है जहां चीनी सेना को खदेड़ते हुए हमारे 20 वीर सैनिक शहीद हुए थे।
उन्होंने कहा कि खबरों में कहा गया है कि चीनी सेना ने पैंगोंग त्सो लेक इलाके में नये सैन्य साजो सामान के साथ नए बंकरों का निर्माण किया है। सेना के पूर्व कमांडर जनरल डी एस सूडा के हवाले से खबर छपी है कि चीनी सेना ने गलवान नदी इलाके में अपना सैन्य साजो सामान तैनात किया है।
प्रवक्ताओ ने कहा है कि चीनी सेना ने पूर्वी लद्दाख सेक्टर में भी अपने तोपखाने और बख्तरबंद रेजिमेंट के साथ करीव दस हज़ार सैनिक तैनात कर दौलत बेग ओल्डी और डेपसांग सेक्टर में सैन्य कैंप बनाकर वाहन जमावड़ा बना लिया है।
अभिनव, वार्ता