शहीद सुरेंद्र सिंह नेगी का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन
2005 में भर्ती हुए थे सुरेंद्र सिंह नेगी
गढ़ निनाद न्यूज* 24 जून 2020
चमोली: जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में तैनात चमोली जिले के शहीद सैनिक सुरेंद्र सिंह नेगी का अंतिम संस्कार बुधवार को पूरे सैन्य समान के साथ उनके पैतृक घाट नंदप्रयाग में किया गया। शहीद के बडे भाई सुलभ सिंह नेगी ने शहीद की चिता को मुखाग्नि दी। शहीद सैनिक का पार्थिव शरीर मंगलवार देर शाम उनके पैतृक गांव सुनाली पहुॅचने पर पूरा क्षेत्र शोक की लहर में डूब गया।
बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट, कर्णप्रयाग विधायक सुरेन्द्र सिंह नेगी, जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया, मुख्य विकास अधिकारी हंसा दत्त पांडे, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले0 कर्नल बीएस रावत, कैप्टन विवेक पांडे, एस डीएम बुशरा अंसारी, एस डीएम वैभव गुप्ता, नगर पंचायत अध्यक्ष हिमानी वैष्णव, भाजपा जिला अध्यक्ष रघुवीर बिष्ट, शहीद के पिता गोविंद सिंह नेगी ने उनके पैतृक घाट पहुॅचकर शहीद सैनिक के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रृद्वांजलि दी।
साथ ही सैकडों लोगों ने सैनिक की अंतिम विदाई में शामिल होकर नम आंखों से उन्हें श्रद्वांजलि दी। जिलाधिकारी ने शहीद सैनिक के परिजानों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की उन्होंने कहा कि शहीद सैनिक सुरेंद्र सिंह नेगी को हमेशा याद किया जायेगा।
चमोली जनपद के सुनाली गांव निवासी सुरेंद्र सिंह नेगी पुत्र श्री गोविंद सिंह आठवीं गढवाल राइफल्स में तैनात थे। 38 वर्षीय सुरेंद्र सिंह नेगी वर्ष 2005 में गढवाल राइफल्स में भर्ती हुए थे। वे अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए है। सुरेंद्र सिंह नेगी रविवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में शहीद हुए थे।