विविध न्यूज़शासन-प्रशासन

मुख्यमंत्री कल टिहरी जनपद भ्रमण पर

Please click to share News

खबर को सुनें

ख्यारसी में ग्राम्य-2 परियोजना अंतर्गत निर्मित एग्री बिजनेस ग्रोथ सेंटर का करेंगे लोकार्पण

गढ़ निनाद न्यूज़* 13 जुलाई 2020

नई टिहरी: प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मंगलवार 14 जुलाई को जनपद भ्रमण पर रहेंगे। इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री विधानसभा क्षेत्र धनोल्टी के अंतर्गत ग्राम ख्यारसी में ग्राम्य-2 परियोजना अंतर्गत निर्मित एग्री बिजनेस ग्रोथ सेंटर का लोकार्पण व निरीक्षण करेंगे।

यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि मुख्यमंत्री प्रातः 9:45 पर जीटीसी हेलीपैड देहरादून से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 10:00 बजे राजकीय इंटर कॉलेज हेलीपैड थत्यूड़ पहुंचेंगे। जहां से मुख्यमंत्री कार द्वारा प्रस्थान कर 10:45 बजे जौनपुर के ग्राम ख्यारसी पहुंच कर ग्राम्य-2 परियोजना के अंतर्गत निर्मित एग्री बिजनेस ग्रोथ सेंटर का लोकार्पण व निरीक्षण करेंगे।  इसके उपरांत मुख्यमंत्री 01 बजे अपराह्न देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!