डॉ.रावत लगातार स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन से कर रहे सच्ची जनसेवा
 
						गढ़ निनाद न्यूज़* 9 जुलाई 2020
घनसाली: हिन्दाव पट्टी के अंतर्गत ग्राम चांजी तल्ली मल्ली एवं ग्रामसभा जखन्याली में डॉक्टर गोविंद रावत (बीएचएमएस) जनरल फिजिशियन के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया जिसमें सभी लोगों को निशुल्क होम्योपैथी औषधि आर्सेनिक अल्ब 30 का वितरण व सभी लोगो की थर्मल स्क्रीनिंग जांच की गई। लोगों को covid-19 एवं डेंगू से बचाव व सावधानी बरतने के लिए जागरूक किया गया।
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए लगभग दो हजार लोगों को औषधि एवम मास्क का वितरण किया। डा. रावत द्वारा सभी क्षेत्र के अन्य गांवों के लिए लगभग 2000 औषधि आशा, आंगनवाड़ी के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया गया जो लोग निशुल्क शिविर में भाग नहीं ले पाए या लाभ नहीं उठा पाए।
निशुल्क शिविर में क्षेत्र के कई ग्राम प्रधान, आशा कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ताओं के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			