शिक्षा मंत्री ने हरेला पर्व के तहत कई विद्यालयों में किया वृक्षारोपण

गढ़ निनाद न्यूज़* 8 जुलाई 2020
चमोली: जनपद में हरेला पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। 6 से 16 जुलाई तक चलने वाले हरेला पर्व में पौधरोपण अभियान के तहत मा0 मंत्री विद्यालयी शिक्षा, प्रौढ शिक्षा, खेल, युवा कल्याण एवं पंचायती राज मंत्री श्री अरविन्द पाण्डेय ने जनपद के विभिन्न विद्यालयों में पहुॅचकर कई प्रजाति के पौधों का रोपण किया।
मंत्री ने जनपद वासियों को हरेला पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हर व्यक्ति को कम से कम एक एक पौधा लगाकर उसकी सुरक्षा का जिम्मा भी उठाना होगा, ताकि हमारी आने वाली पीढी खुशहाल और सुरक्षित रहे। इस दौरान मंत्री ने राइका ग्वालदम, तलवाडी, कुलसारी, नारायणबगड, सिमली, राबाइका कर्णप्रयाग, राइका अल्कापुरी, तथा राइका गोपेश्वर में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया।
मंत्री ने कहा कि शिक्षा के अभाव में पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन न हो तथा शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर करने के लिए प्रदेश के सभी विकास खंडों में दो-दो अटल उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम विद्यालय बनाए जाएगें। जिनको सीबीएसई0 बोर्ड से मान्यता दिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि ब्लाक स्तर पर विद्यालयों की स्थापना के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी को क्षेत्र के माननीय विद्यायकों एवं जन प्रतिनिधियों से सुझाव लेकर स्थान चिन्हित करने को कहा गया है।
मंत्री ने कहा कि लाॅकडाउन में संवाद के लिए वर्चुअल क्लास की बहुत ही मददगार साबित हुआ। आने वाले समय में पूरे प्रदेश में एक हजार नए वर्चुलअल क्लास खोलने का कार्य किया जाएगा।
इस दौरान बद्रीनाथ विधायक महेन्द्र भट्ट, कर्णप्रयाग विधायक सुरेन्द्र सिंह नेगी, थराली विधायक मुन्नी देवी शाह सहित कई जन प्रतिनिधि, कार्यकर्ता व जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।