आपदाविविध न्यूज़

राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में अंतरराष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन

Please click to share News

खबर को सुनें

गढ़ निनाद न्यूज * 5 अप्रैल 2020

देवप्रयाग: राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में अर्थशास्त्र विभाग द्वारा “कोविड-19 अवेयरनेस” विषय पर अंतरराष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन 5 अप्रैल 2020 को  आयोजित किया जा रहा है। वेबीनार के मुख्य वक्ता प्रोफेसर कैलीन हिजिंगा स्टेट यूनिवर्सिटी आईव यू एस ए, मुख्य संरक्षक डॉ0 अशोक कुमार, निदेशक उच्च शिक्षा उत्तराखंड, संरक्षक डॉ0 विद्याधर पांडे प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग रहे। 

ऑनलाइन सेमिनार ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉ0 अशोक कुमार मेंदोला ने कहा कि कोविड-19 वायरस इन दिनों हमारे देश सहित पूरी दुनिया में जिस कदर तबाही मचा रहा है उसके कारण सोशल डिस्टेंसिंग,  आवाजाई के साधनों पर रोक, सरकारी गाइडलाइन का पालन होने के कारण राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जाना संभव नहीं है, इन सभी बातों का ध्यान में रखते हुए हमने सेमिनार ऑन वेब आयोजित करने का विचार किया। आयोजित वेबिनार के मुख्य संरक्षक डॉ0 अशोक कुमार निदेशक उच्च शिक्षा उत्तराखंड, संरक्षक डॉ0 विद्याधर पांडे प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग,  को-ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉ0 आराधना शर्मा मेंदोला असिस्टेंट प्रोफेसर भौतिक विज्ञान डीबीएस कॉलेज देहरादून और डॉ0 प्राची फर्तियाल राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग हैं। 

वेबिनार के मुख्य वक्ता प्रोफेसर कैलीन हिजिंगा स्टेट यूनिवर्सिटी आईव यू एस ए, डॉ0 राम शर्मा एसोसिएट प्रोफेसर बागपत मेरठ, एडवाइजरी बोर्ड में विश्व प्रसिद्ध कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दौलत सिंह विभागाध्यक्ष कैंसर विभाग राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर, प्रोफेसर के रत्नम सचिव एचआरसी नई दिल्ली, डॉक्टर सुभाष जैन ग्वालियर, प्रोफेसर राकेश भट्ट केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर, प्रियंका नोगी लिब्राइन ओरियन कॉलेज ऑफ एजुकेशन वेस्ट बंगाल आदि अपने क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञों इस अंतरराष्ट्रीय वेबीनार टीम में है।

डॉ0 अशोक मेंदोला ने बताया कि हमारा मुख्य उद्देश्य इस तरह के अंतरराष्ट्रीय वेबिनार कराकर लोकडाउन में रिसर्च गतिविधियों को जारी रखकर लोगों को उत्साहित करना है। इस वेबिनार का ज्वलंत विषय “कोविड-19 एवर्नेस” जो इस समय सारे विश्व में महामारी का रूप ले चुकी है, उसके लिए लोगों को जागरूक करना, विषय विशेषज्ञों के विचारों का आदान-प्रदान करना और उन को जन-जन तक पहुंचाना है।

अभी तक देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों कालेज शोध संस्थानो से 88 लोगों पंजीकरण करवा चुके हैं इस तरह का सेमिनार ऑन वेब राज्य के राजकीय महाविद्यालय द्वारा पहली बार करवाया जा रहा है।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!