आरएसएस देवप्रयाग ने 100 पौधे लगाकर किया हरेला पर्व का शुभारंभ, सप्ताहभर में लगाए जायेंगे 3000 पौधे
गढ़ निनाद न्यूज़ * 15 जुलाई 2020
गजा (टिहरी): आज दिनांक 15 जुलाई बुधवार प्रातः 10:00 बजे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने राजकीय इंटर कॉलेज गजा एवं सरस्वती शिशु मंदिर गजा में 100 वृक्ष लगाकर 1 सप्ताह तक चलने वाले वृक्षारोपण अभियान का हरेला पर्व की पूर्व संध्या पर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर संघ के पर्यावरण एवं जल संरक्षण के जिला संयोजक श्री राकेश गुसाईं ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला देवप्रयाग ने 3000 फलदार एवं छायादार पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिसका प्रारंभ नरेंद्र नगर खंड के क्षेत्र से किया गया है। यह पौधे जिले के सभी खंडों नरेंद्र नगर, देवप्रयाग, हिंडोलाखाल, अंजनीसैन, कीर्तिनगर और ब्यासी में स्वयंसेवकों द्वारा दिनांक 15 जुलाई से 23 जुलाई तक लगाए जाएंगे।
संघ पर्यावरण व जल के संरक्षण एवं सम्बर्धन के लिए संकल्पबद्ध है। यही प्रेरणा संघ ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से स्वयं सेवकों और समाज को निरंतर देता रहता है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने राजकीय इंटर कॉलेज गजा एवं सरस्वती शिशु मंदिर गजा में 100 वृक्ष लगाकर 1 सप्ताह तक चलने वाले वृक्षारोपण अभियान का हरेला पर्व की पूर्व संध्या पर शुभारंभ किया। pic.twitter.com/DWbHt8JNbx
— Garh Ninad (@GarhNinad) July 16, 2020
आज संपन्न हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संघ के जिला प्रचारक श्री मोहन जी, खंड सामाजिक समरसता प्रमुख पूरन जी, गणेश सिंह जी, तथा खंड पर्यावरण संयोजक डॉ0 जयवीर बिष्ट बिष्ट के साथ राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं समस्त शिक्षक गण उपस्थित थे।