SDRF ने गौहरी माफी क्षेत्र में कोविड-19 के प्रति लोगों को दिया प्रशिक्षण
गढ़ निनाद न्यूज़*14 जुलाई 2020
नई टिहरी: मंगलवार को एसडीआरएफ ढालवाला टीम द्वारा रायवाला क्षेत्र के गौहरी माफी क्षेत्र में स्थानीय लोगों को covid 19 के प्रति जागरूक करते हुए प्रशिक्षण दिया लोगों को बताया गया कि प्रॉपर मास्क लगाकर व सामाजिक दूरी का अवश्य ध्यान रखे तथा इम्युनिटी बढ़ाएं। किसी भी बस्तु के छूने के बाद हाथों को senitize करे। अपने हाथों को कार्य करने के दौरान मुह को बिल्कुल न छुएं, किसी भी स्थान पर न छींके व थूकें, घरों में जाकर कमरे में अपने जूते चपल न ले जाएं, कपड़ो को वाश करे या धूप में सुखाएं, योगा करें आदि को लेकर जागरूक किया गया।
साथ ही इम्युनिटी बढ़ाने पर विशेष ध्यान दें और किसी भी प्रकार से स्वाथ्य संबंधी समस्या होने पर प्रशासन को अवश्य बताएं। इस दौरान लोगों को आरोग्य सेतु एप को डाऊनलोड के लिए बताया गया व कोरोना से बचाव संबंधित पम्पलेट भी बांटे गए।
एस डी आर एफ टीम में एस आई कवीन्द्र सजवाण, एस आई प्रमोद रावत, आशिक अली, मातबर सिंह, रविन्द्र नेगी तथा सुमित नेगी शामिल रहे।