कूड़ा डंपिंग जोन की अव्यवस्थाओं पर बिफरे डीएम, लगाई फटकार
गढ़ निनाद न्यूज़* 27 अगस्त 2020
नई टिहरी। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने आज प्रातः नगर पालिका परिषद टिहरी व चम्बा के संयुक्त कूड़ा डंपिंग जोन मोकरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डंपिंग जोन पर अव्यवस्थाओं को देखते हुए संबंधित अधिशासी अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई।
निरीक्षण के दौरान डंपिंग जोन पर कूड़ा खुला में फैला हुआ पाया गया साथ ही कूड़े को बारिश इत्यादि से गीला होने से रोकने के कोई इंतेजाम नही किये जाने पर कूड़ा छंटाई स्थल को कवर करने के लिए शेड इत्यादि निर्माण करने के निर्देश दिए है। कहा कि कूड़े को इस तरह खुले में रखने से गीला होने के उपरांत सड़ने एवं बीमारियों को दावत देने जैसा है।
उन्होंने डंपिंग जोन पर जैविक व अजैविक कूड़ा एक साथ पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जैविक व अजैविक कूड़े की विधिवत छंटाई के उपरांत निस्तारण करने तथा जैविक कूड़े से कम्पोस्ट बनाये जाने के लिए व्यवस्थित कम्पोस्ट पिट बनाने के भी निर्देश दिए है।
जिलाधिकारी ने पुरानी कम्पेक्टर मशीन की जगह बेहतर क्वालिटी की मशीन क्रय करने के निर्देश भी मौके पर संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके अलावा जैविक कूड़े से कम्पोस्ट बनाये जाने हेतु पृथक से एक कम्पोस्टिंग मशीन क्रय करने के निर्देश दिए है। साथ ही डंपिंग जोन समतलीकरण के लिए टीएचडीसी को लोडर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद टिहरी राजेन्द्र सजवाण व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।