Ad Image

ग्रामस्तर तक उद्यान सम्बन्धी रोजगार परक योजनाओं की जानकारी दे विभाग-डीएम

ग्रामस्तर तक उद्यान सम्बन्धी रोजगार परक योजनाओं की जानकारी दे विभाग-डीएम
Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज़* 18 अगस्त 2020

नई टिहरी।  कोविड-19 के कारण लौटे प्रवासियों को स्वरोजगार मुहैया कराने को लेकर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने उद्यान विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों के साथ एक बैठक की और कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ सभी प्रवासियों को मिले। 

बैठक में उद्यान विभाग द्वारा जिला योजना में प्रस्तावित नई योजनाओं की जानकारी दी गयी। जिस पर जिलाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष जिला योजना में सबसे अधिक धनराशि उद्यान विभाग को दी गयी है, ताकि उद्यान के क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध हो सकें। उन्होंने निर्देश दिये कि उद्यान से जुडे सभी कार्मिकों को अपनी विभागीय योजनाओं की पूर्ण जानकारी होनी चाहिए ताकि ग्राम स्तर तक प्रत्येक व्यक्तियों को उद्यान से सम्बन्धित रोजगार परक योजनाओं की जानकारी दें सकेगे।

उन्होने सभी सचल दल प्रभारियों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने क्षेत्र न्याय पंचायत स्तर पर कम से कम प्रति सीजन पांच-पांच बागीचों का लक्ष्य रखकर कार्य करें।

जिलाधिकारी ने जिला उद्यान अधिकारी डीके तिवारी को निर्देश दिये कि कोविड-19 के चलते अपने घरों को लौटे बेरोजगार युवाओं को उद्यानी, बागवानी, फल उत्पादन, सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में बारिकी से जानकारी दें ताकि वे इसका लाभ उठा सकें और अपने आय के स्रोतों को बढा सकें।

जिलाधिकारी ने उद्यान विभाग के द्वारा वर्षा काल में रोपित किये गये उद्यानों की समीक्षा की तथा सम्बन्धित विभागीय कार्मिकों को इन खेतों की घेर बाड करने के भी निर्देश दिये। उन्होने कहा कि यदि किस पैच (खेत) में 100 पौधे लगा रखे है और यदि किन्ही कारणों से 10 पौधें नष्ट हो जाते हैं तो उनके स्थान पर अन्य 10 पौधे रोपित करें। 

जिलाधिकारी ने बताया कि जिला योजना में लघु सिंचाई विभाग को भी धनराशि उपलब्ध करा रखी है यदि किसी उद्यान क्षेत्र में सिंचाई के लिए टैंक आदि की आवश्यकता हो तो प्रस्ताव बनाकर भेजें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रूहेला, जिला उद्यान अधिकारी डीके तिवारी, सभी सचल दल प्रभारी व क्षेत्रीय उद्यान कर्मचारी उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories