मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 18 अगस्त को होगा साक्षात्कार

गढ़ निनाद न्यूज़* 13 अगस्त 2020
नई टिहरी: आगमी 18 अगस्त को जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स कमेटी बैठक संपन्न हुई।
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत प्राप्त 130 से अधिक आवेदनों पर 18 अगस्त को साक्षात्कार लिया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए महाप्रबंधक उद्योग महेश प्रकाश ने बताया कि साक्षात्कार के दौरान आवेदक अपने निकटवर्ती तहसील / ब्लॉक स्वान केंद्रों में उपस्थित रहकर भी साक्षात्कार में शामिल हो सकेंगे। साक्षात्कार में चयनित अभ्यर्थियों के आवेदन वित्त पोषण हेतु बैंकों को प्रेषित किये जाएंगे। अधिकतर आवेदन व्यवसायिक गतिविधियां, पोल्ट्री, गाय, भैंस पालन, बकरी पालन , बेकरी, दुकान, फर्नीचर व आई0टी0 आदि से संबंधित है।