टिहरी पालिका का ‘सफ़ाई जागरूकता अभियान’ जारी
गढ़ निनाद न्यूज़* 26 अगस्त 2020
नई टिहरी। नगर पालिका परिषद टिहरी द्वारा सोर्स आफ सैग्रीगेशन के तहत सप्ताह भर चलने वाले विशेष अभियान के तीसरे दिन आज बुधवार को सीडीओ अभिषेक रुहेला एवम पालिकाध्यक्ष सीमा कृशाली के नेतृत्व में नगर क्षेत्र में डोर टू डोर सेवा में लगे कूड़ा वाहनों पर गीला एवं सूखा अलग- अलग कर डालने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया।
रुहेला ने बताया कि पालिका क्षेत्र में अधिकारियों, सफ़ाई प्रभारियों, सफ़ाई कर्मियों की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है जो इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं। कहा कि इस कार्य मे पालिकाध्यक्ष स्वंय सक्रिय भागीदारी निभा रही हैं।
बुधवार को सीडीओ अभिषेक रोहिल्ला व पालिका अध्यक्ष श्रीमती सीमा कृषाली की देखरेख में सेक्टर 5A तथा टीनशेड कॉलोनी बौराड़ी के आसपास के क्षेत्र में कूड़े का सोर्स ऑफ सेग्रीग्रेशन हेतु लोगों को जागरूक किया गया। इस मौके पर कूड़े को एकत्र कर सूखा और गीला अलग अलग किया गया और लोगों को भी प्रशिक्षित किया गया ।
पालिका अध्यक्ष श्रीमती सीमा कृषाली ने लोगों से अनुरोध किया कि पालिका द्वारा विगत कई वर्षों से संपूर्ण नगर क्षेत्र में कूड़े का डोर टू डोर कलेक्शन कार्य किया जा रहा है और सभी लोग अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों का कूड़ा जैविक और अजैविक रूप से पृथक पृथक करते हुए अनिवार्य रूप से पालिका के डोर टू डोर सेवा में लगे वाहनों पर ही डालें। उन्होंने सभी लोगों से नगर को स्वच्छ सुंदर बनाने में पालिका को सहयोग प्रदान करने की अपील की।
पालिका के ईओ राजेन्द्र सजवाण का कहना है कि पालिका द्वारा लगातार एक सप्ताह तक लोगों को जागरूक करते हुए अपने घरेलू कूड़े को जैविक एवं जैविक रूप से अलग-अलग डस्टबिनों में लाकर वाहनों में डाले जाने हेतु प्रशिक्षित किया जा रहा है। पालिका के सभी सफाई प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में सफाई अभियान संचालित कर रहे हैं। इसके साथ ही नगर क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन में पालिका द्वारा निरंतर सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव विधिवत रूप से संपादित किया जा रहा है।