Unlock-3 शुरू: कंटेन्मेंट जोन में लॉक डाउन की शर्तें पूर्ववत
गढ़ निनाद न्यूज़* 1अगस्त 2020
दिल्ली/देहरादून: पूरे देश में एक अगस्त 2020 से अनलॉक-3.0 लागू हो गया है। इसके तहत कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन पूर्व की भांति जारी रहेगा।
कंटेनमेंट जोन में रहने वालों को अनलॉक-3 में भी छूट नहीं मिलेगी। केवल जरूरी वस्तुओं सप्लाई के लिए प्रशासन द्वारा बनाये गये नियमों के अनुसार कार्य होगा ।
बता दें फिलवक्त उत्तराखंड में कंटेनमेंट जोन की संख्या 328 है। सबसे ज्यादा 299 कंटेनमेंट जोन हरिद्वार जिले में है। इनमें 160 हरिद्वार में, 114 रुड़की में , 15 भगवानपुर में, 10 लक्सर में हैं। यूएसनगर में 11 कंटेनमेंट जोन हैं। जिसमें खटीमा में चार और रुद्रपुर में सात कंटेनमेंट जोन है। देहरादून में13 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं, जिनमें 4 चकराता में, विकास नगर में 7, रायवाला में एक है जहां आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित है।