Ad Image

डॉ0 नौड़ियाल “साहित्य-साधक” सम्मान से सम्मानित

डॉ0 नौड़ियाल “साहित्य-साधक” सम्मान से सम्मानित
Please click to share News

“हे कौटिल्य के पुत्र जगो भारत ने तुम्हें जगाया है” रचना के लिए सम्मानित

गढ़ निनाद समाचार * 15 सितम्बर 2020
देवप्रयाग (टिहरी): डॉ0 महेशानंद नौड़ियाल, असिस्टेंट प्रोफेसर – संस्कृत, राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग को साहित्य टी0 वी0 नोएडा उत्तर प्रदेश द्वारा “साहित्य-साधक” सम्मान से नवाजा गया। साहित्य टी० वी0 द्वारा यह सम्मान उनकी रचना “हे कौटिल्य के पुत्र जगो भारत ने तुम्हें जगाया है” के लिए दिया गया। इस रचना का लाइव टेलीकास्ट 19/08/2020 को प्रात: 8:00 बजे साहित्य टी0 वी0 द्वारा अपने चैनल पर किया गया। उक्त रचना में भारत -चीन के वर्तमान संबंधों पर जोरदार कटाक्ष किया गया है तथा चाइनीज उत्पादों को न खरीदने एवं न बेचने के साथ ही पूर्णतया स्वदेशी अपनाकर देश को सबल बनाने का संदेश भी दिया गया है।

साहित्य टी0 वी0 द्वारा यह सम्मान प्रत्येक वर्ष 12 श्रेष्ठ रचनाओं को दिया जाता है। कोरोना के कारण उक्त सम्मान आनलाईन सम्मान-पत्र भेंट कर किया गया। संपादक श्री लालविहारी लाल तथा श्री राजकुमार रत्नेश द्वारा कहा गया कि स्थिति पुनः सामान्य होने पर सम्मानित समस्त साहित्यकारों को स्टूडियो में बुलाकर काव्य गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। डॉ0 नौडियाल द्वारा उक्त पुरस्कार का समस्त श्रेय साहित्य टी0 वी0 के समस्त दर्शकों, अपने मित्रों तथा छात्र-छात्राओं को दिया गया।


Please click to share News

admin

Related News Stories