कोविड-19 जांच शिविर में 708 लोगों की जांच, 14 की रिपोर्ट पॉजिटिव
गढ़ निनाद न्यूज़* 27 अक्टूबर 2020
घनसाली से लोकेन्द्र जोशी। घनसाली में आगंतुकों की कोविड-19 की जांच लगातार चल रही है। उप जिलाधिकारी घनसाली आईएएस संदीप तिवारी ने बताया कि जो भी व्यक्ति क्षेत्र से घनसाली में पहुंच रहे हैं उनकी जांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी के चिकित्सकों और उनकी टीम के द्वारा जांच की जा रही है। 7 से 26 अक्टूबर तक चले विशेष जांच शिविर में कुल 708 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए। जिसमें 14 लोग पॉजिटिव पाए गए।
एसडीएम ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति कोविड-19 से अपना बचाव करें और प्रमुखता से नियमों का पालन करें। सभी व्यक्ति अनिवार्य रूप से मास्क पहने, 2 गज की दूरी रखें और परिवार के सभी सदस्य बार बार साबुन से हाथ धोएं और आवश्यकता पड़ने पर ही घर से बाहर निकले। इसी में अपना अपने परिवार का और समाज का हित है।
तिवारी ने जनता से अपील की है कि वर्तमान समय शादी विवाह और अन्य प्रमुख त्योहारों का समय है कोई भी व्यक्ति अपने समारोह में भीड़ भाड़ ना करें। कोविड-19 के नियमों का पालन न करने पर कार्यवाही की होगी।
कोविड-19 जांच शिविर के जांच अधिकारी डॉ अनुभव कुड़ियाल ने बताया कि , उप जिलाधिकारी घनसाली के निर्देश पर तहसील परिसर घनसाली में 7 अक्टूबर से कोविड-19 सैंपलिंग का कार्य प्रारंभ किया गया है । डॉ.कुड़ियाल ने कहा कि,तहसील कार्यालय जनता के आवागमन का प्रमुख केंद्र है। तहसील कार्यालय से विकासखंड मुख्यालय तथा थाना घनसाली कार्यलय लगे हुए है। जहां जनता का लगातार का आना जाना लगा रहता है। इसी को आधार मानकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी का यह सर्वाधिक हॉट सपोर्ट जोन है।
डॉक्टर अनुभव कुड़ियाल ने जानकारी देते हुए बताया जांच शिविर में 7 से 26 अक्टूबर तक कुल 708 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए। जिसमें 14 लोग पॉजिटिव पाए गए। डॉक्टर ने जानकारी देते हुए कहा कि, टीम के द्वारा सेंपलिंग के दौरान 14 पॉजिटिव लोगों को होम आइसोलेशन किया गया है और सभी लोग स्वस्थ है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी के चीफ फार्मेसिस्ट जी.एस .घणाता ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलिखी के द्वारा कोविड-19 के बारे में लोगों पर पैनी नजर रखी हुई है। शिकायत आने पर मेडिकल टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर प्राथमिक जांच और उपचार कर रही है। इसके साथ ही सैंपलिंग का कार्य भी कर रही है। उन्होंने कहा कि आज घनसाली में फिलेंडा निवासी एक 62 वर्षीय वृद्धा पॉजिटिव पाई गई। जिन्हें कोविड सेंटर नरेंद्र नगर भेजा गया है।
टीम में भागीदारी करने वाले डॉ अनुभव कुड़ियाल, चीफ फार्मेसिस्ट जीत सिंह घणाता, लैब टेक्नीशियन प्रमोद सिंह चौहान एवं स्टाफ उपस्थित रहे।