Ad Image

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर के कला संकाय पी० जी० भवन का लोकार्पण

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर के कला संकाय पी० जी० भवन का लोकार्पण
Please click to share News

गढ़ निनाद समाचार * 19 अक्टूबर

देहरादून। आज 19 अक्टूबर को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर में मुख्यमंत्री की घोषणा के पश्चात बने कला संकाय पी० जी० भवन का लोकार्पण उच्च शिक्षा मंत्री डॉ० धन सिंह रावत एवं विधायक रायपुर श्री उमेश शर्मा काऊ द्वारा किया गया।

डॉ० धन सिंह रावत, विधायक रायपुर उमेश शर्मा काऊ, भाजपा जिला अध्यक्ष समशेर सिंह पुंडीर, उप निदेशक उच्च शिक्षा डॉ० आनंद सिंह उनियाल तथा महाविध्यालय के प्राचार्य प्रो० सतपाल सिंह साहनी ने दीप प्रज्वल्लित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक उमेश शर्मा काऊ तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० सतपाल सिंह साहनी द्वारा किया गया।

प्रो० साहनी द्वारा उच्च शिक्षा मंत्री के कार्यकाल में किये गए ऐतिहासिक कार्यों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया. इसके साथ ही प्रो० साहनी द्वारा महाविद्यालय की विस्तृत रिपोर्ट के साथ महाविद्यालय के विस्तार हेतु भूमी तथा संपर्क मार्ग की मांग भी रखी गयी।

प्रो० साहनी द्वारा बताया गया कि महाविद्यालय को नैक प्रत्यायन करने के लिए इन सभी चीज़ों की आवश्यकता है। इस अवसर पर डॉ० प्रमोद कुकरेती द्वारा अतिथियों का गढ़वाली बोली में स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अथिति डॉ० धन सिंह रावत ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि आज उत्तराखंड में 95 कॉलेज हैं और उनके अपने भवन हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि हर कॉलेज में 1०० प्रतिशत प्राचार्य दिए जा चुके हैं और
23 बार डी० पी० सी० करवायी जा चुकी है।
इस मौके पर मंत्री ने महाविद्यालय को दो माह के अन्दर 9000 किताबें देने की बात कही और 100 प्रतिशत फर्नीचर , स्मार्ट क्लास , तथा 10 शौचालय निर्माण करवाने की बात कही।

मंत्रि डॉ० धन सिंह ने बताया कि हर महाविद्यालय को सौर ऊर्जा प्लांट दिए जायेंगे। छात्र-छात्राओं के सम्पूर्ण विकास हेतु खेल मैदान, जिम भी विकसित किये जायेंगे। इसके अतिरिक्त सी० सी० टी० वी० कैमरा भी लगवाया जायेगा। मंत्री ने 180 दिन की छात्र उपस्थिति भी आवश्यक बताई और 105 कॉलेजेस कॉलेज में ४ जी कनेक्टिविटी देने की बात भी कही।

देहरादून। 19 अक्टूबर को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर में मुख्यमंत्री की घोषणा के पश्चात बना कला संकाय पी० जी० भवन का लोकार्पण उच्च शिक्षा मंत्री डॉ० धन सिंह रावत एवं विधायक रायपुर श्री उमेश शर्मा काऊ द्वारा किया गया। pic.twitter.com/fSn7eVyLCN

— Garh Ninad (@GarhNinad) October 19, 2020

उन्होंने बताया कि हर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अपने-अपने क्षेत्र में इसका उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हंस फाउंडेशन द्वारा महाविद्यालय को हाईटेक लाइब्रेरी उपलब्ध करवाई जायेगी। डॉ० धन सिंह ने प्राध्यापको का आह्वान किया कि महाविद्यालय को नशा मुक्त तथा हरित परिसर – स्वच्छ परिसर बनाने में सहयोग करें।

उन्होंने कहा कि प्राचार्य अपने-अपने महाविद्यालय से सिविल सर्विसेज, नेट इत्यादि परीक्षाओं हेतु छात्र-छात्राओं को प्रेरित करें।

कार्यक्रम के अध्यक्ष विद्यायक उमेश शर्मा काऊ ने बताया कि महाविद्यालय की स्थापना विशेष रूप से पहाड़ की बेटियों के लिए की गयी। उन्होंने सभी शिक्षकों से कहा कि वे महाविद्यालय परिसर में बेहतर शिक्षा एवं शोध का माहोल तैयार करें और छात्र-छात्राओं को अच्छी नौकरियों में जाने के लिए प्रेरित करें।

श्री उमेश शर्मा काउ ने डॉ० धन सिंह रावत का विशेष आभार व्यक्त किया, कार्यक्रम के विशिष्ट अथिति भाजपा जिला अध्यक्ष श्री समशेर पुंडीर ने महाविद्यालय को क्षेत्र की बड़ी उपलब्धी बताया। उन्होंने महाविद्यालय के प्राचार्य एवं प्राध्यापकों का आभार व्यक्त किया।

डॉ० मधु थपलियाल द्वारा सभी अतिथीगणों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा बताया गया कि महाविद्यालय के विज्ञान वर्ग से छात्र अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं तथा कठिन परिस्थिति के बावजूद शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कर रहे हैं। डॉ० मधु थपलियाल ने डॉ० धन सिंह रावत का उच्च शिक्षा को हाई – टेक बनने के लिए आभारल्यन किया। इसके साथ ही उन्होंने रायपुर के विधायक उमेश शर्मा, प्राचार्य प्रो० सतपाल सिंह साहनी तथा सभी अथितियों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष वीर सिंह चौहान, प्रमुख – सौर इतवार सिंह , ग्राम प्रधान सैर्की – बौठा – धेवा – मालदेवता, बजेथ, खैरी मान सिंह, डॉ० सुरेश नौटियाल, डॉ० वी० पी० श्रीवास्तव, डॉ० गिरीश डंगवाल, डॉ० आशीष शर्मा, डॉ० ज्योति खरे, डॉ० डिंपल भट्ट, डॉ० मंजू कोगियल, डॉ० अनीता चौहान, डॉ० सुनीता नौटियाल, डॉ० सरिता तिवारी, डॉ० श्रुति चौकियाल, जयेंद्र परमार, ममता राजपूत, अंशुमन, कविन्द्र शेखर जोशी, स्वाति, सोनिया, सतपाल सिंह, बसंत, रोहित, अनिल कुमार, उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रो० दक्षा जोशी द्वारा किया गया।


Please click to share News

admin

Related News Stories