निपुण विद्यार्थी प्रतियोगिता: थौलधार की आराध्या ने जनपद स्तर पर लहराया परचम

टिहरी, 23 दिसंबर 2025: निपुण भारत मिशन के तहत भाषा एवं गणितीय दक्षता आकलन हेतु आयोजित जनपद स्तरीय ‘निपुण विद्यार्थी प्रतियोगिता 2025’ आज संस्थान में सम्पन्न हुई। जनपद के राजकीय प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा-3 के छात्रों ने इसमें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता संकुल स्तर से शुरू होकर विकासखंड स्तर तक पहुंची, जहां से चयनित प्रथम तीन छात्रों ने जनपद स्तर पर भाग लिया।प्रथम स्थान पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय जुदासु थौलधार की कु. आराध्या रहीं, जिन्हें स्मृति चिन्ह सहित 6 हजार रुपये का पुरस्कार मिला। द्वितीय स्थान पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय ललोंटना जौनपुर के सार्थक तथा तृतीय पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय जामनीखाल देवप्रयाग की अनिशा रही। द्वितीय को 3 हजार तथा तृतीय को 2 हजार रुपये की धनराशि प्रदान की गई।
अगले चरण में ये तीनों छात्र 28 जनवरी 2026 को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्य श्री सुमेर सिंह कंतुरा ने पुरस्कार वितरण किया। उन्होंने सभी प्रतिभागी छात्रों व अध्यापकों को बधाई देते हुए गणित व भाषाई दक्षता में और सुधार की सलाह दी।
कार्यक्रम समन्वयक अनीता रावत के नेतृत्व में डॉ. वीर सिंह रावत, सीमा शर्मा, अंजली बहुखंडी, अंतरिक्षा महारा, नरेश कुमाई, आजम, अमित चमोली, प्रीति, विजय सिंह रावत, अजयपाल नेगी, सरिता नेगी आदि उपस्थित रहे।



