ग्राफिक एरा हिल में लाॅ पर ऑनलाईन अंतर्राष्ट्रीय सेगोष्ठी
गढ़ निनाद न्यूज़* 11अक्टूबर 2020।
देहरादून। ग्राफिक एरा पर्वतीय विश्वविद्यालय में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय फेकल्टी डेवलपमेण्ट प्रोग्राम में आज युनिवर्सिटी आॅफ क्लैजेनफर्ट, आस्ट्रीय के श्री प्रतीक अग्रवाल ने फाइटिंग फेक न्यूज पर अपनी प्रस्तुति दी।
विश्वविद्यालय के स्कूल आॅंफ लाॅ की इस पाॅच दिवसीय एफ.डी.पी. में अमेरिका, साउथ अफ्रीका और ताईवान जैसे देशों के कई विशेषज्ञ आनलाईन जुड़े।
इण्टरनेशनल साइबर लाॅ, इकोनामिक्स एण्ड रिसर्च विषय पर आयोजित इस अंतराष्ट्रीय एफडीपी का श्री गणेश ग्राफिक एरा पर्वतीय विश्वविद्यालय के कुलपति डा. संजय जसोला ने 7 अक्टूबर को किया था। अब तक इस एफडीपी में जिलो टेक्नोलाॅजी, सेनफ्रांससिस्को, यूएसए के श्री मयंक मोहन शर्मा, नेशनल ताईपे युनिवर्सिटी, ताईवान के प्रोफेसर डा. शेंग लुंग पेंग और युनिवर्सिटी आॅफ जोहनेसबर्ग, साउथ अफ्रीका की लेक्चरार डा. तमाना अधिकारी आॅनलाईन प्रतिभाग कर चुके हैं।
एफडीपी के अंतिम दिन समापन टिपण्णी स्कूल आॅफ लाॅ के विभागाध्यक्ष डा. बी. एस. यादव और असिसटेन्ट प्रोफेसर श्री अंकित पुरोहित देंगे।