खाड़ी में सामाजिक मुद्दों को लेकर गोष्ठी का आयोजन

खाड़ी में सामाजिक मुद्दों को लेकर गोष्ठी का आयोजन
Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज़* 12 अक्टूबर 2020।

नई टिहरी। कुंवर प्रसून सामुदायिक भवन खाडी  मे जमनालालबजाज पुरुष्कार से सम्मानित श्री धूम सिंह नेगी जी की अध्यक्षता मे सामाजिक मुद्दों पर विचार गोष्ठी का आयोजित की गई । 

गोष्ठी मे सामाजिक चिंतन रखने वाले दो दर्जन से भी अधिक लोगों ने सम्मिलित होकर पर्यावरण संरक्षण , बीज बचाओ , स्व. प्रसून साहित्यक व विचारों पर चर्चा की । उपस्थित सभी लोगों ने एक मत से प्रसून जी के विचारों को आगे बढाते हुए समिति का गठन करने व भवन को हेंवलघाटी के अनेक आन्दोलनों के साहित्य को धरोहर के रुप मे विकसित करने का सुझाव रखा। सामुदायिक भवन को सुसज्जित किये जाने व पुस्तकालय कक्ष बनाते जाने का भी निर्णय लिया गया।

समिति को नया रूप देने के लिए ” कुंवर प्रसून स्मृति विचार मंच ” का नाम दिया गया । जिसकी नियमावली व स्मृति पत्र तैयार करने के लिए एक संयोजक मण्डल का गठन किया गया । जिसमे अनुराग भण्डारी , अरण्य रंजन , दिनेश प्रसाद उनियाल , रवि गुसांई , साहब सिंह सजवाण , विपिन जरदारी , सिद्धार्थ समीर , विनोद रावत , दयाल सिंह भण्डारी को संयोजक मण्डल की जिम्मेदारी दी गई । संरक्षक मण्डल मे धूम सिंह नेगी , विजय जरधारी , रघुभाई जरधारी ,सूरज राणा , सोबत भण्डारी , शूरबीर भण्डारी ,श्रीमती सुदेशा बहिन , श्रीमती रंजना भण्डारी , राम सिंह कुठ्ठी , प्रमुख राजेन्द्र सिंह भण्डारी , अनुपम भण्डारी का चयन किया गया।

बैठक मे तय किया गया कि समिति का पंजीकरण करवाकर सामाजिक सरोकारों को आगे बढाया जायेगा । आगामी बैठक नवम्बर प्रथम सप्ताह मे खाडी मे ही रखी जायेगी । बैठक का संचालन करते हुए कवि सोमवारी लाल सकलानी ने कहा कि हेंवलघाटी के अनेक विचारों को जन चेतना के रुप मे आगे बढाया जायेगा । बीज बचाओ आन्दोलन के प्रणेता विजय जरधारी ने भी अनेक सुझाव दिये ।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories