पौड़ीखाल: विद्यालय खुलने पर खुश नजर आए विद्यार्थी

पौड़ीखाल: विद्यालय खुलने पर खुश नजर आए विद्यार्थी
Please click to share News

गढ़ निनाद समाचार* 2 नवम्बर 2020

पौड़ीखाल/नई टिहरी। लॉक डाउन के बाद सरकार के निर्देश पर 10वीं व 12वीं के लिए आज से स्कूल खोल दिए गए हैं। इसी क्रम में राजकीय इंटर कॉलेज पौडीखाल में कक्षा 10 एवं 12 के छात्र छात्राओं हेतु आज से शिक्षण कार्य फिर से प्रारम्भ हो गया है। 

प्रधानाचार्य पीएस कठैत ने बताया कि सभी छात्र छात्राएं विद्यालय आने पर काफी उत्साहित दिखाई दिए। सभी खुश नजर आ रहे थे। विद्यालय खुलने से पहले शासन के निर्देशानुसार विद्यालय परिसर की स्वच्छता,कक्षा कक्षो, कार्यालय व प्रयोग शाला की सफाई कर पूर्ण रूप से सेनेटाइजेसन किया गया।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक छात्र-छात्रा, शिक्षक, कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई, सभी का तापमान सामान्य पाया गया। सभी बच्चों, शिक्षको व कर्मचारियों द्वारा मास्क पहना हुआ था। बच्चो की सिटिंग व्यवस्था में कोविड 19 के नियमानुसार सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया है। बच्चो को कोविड 19 से बचाव के बारे में जागरूक किया गया। आज उपस्तिथत सभी छात्र छात्राओं के अभिभावकों द्वारा अपना सहमति पत्र भी विद्यालय में जमा किया गया। 

प्रधानाचार्य ने बताया कि शिक्षको की उपस्थिति शत प्रतिशत रही। पहले दिन 65 प्रतिशत छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। विद्यालय परिवार द्वारा बच्चो की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है। क्योंकि बच्चो की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरी है। शिक्षण में भी छात्र छात्राएं काफी रुचि ले रहे है।जिले भर से मिली सूचना के अनुसार छात्र छात्राएं खुश नजर आए।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories