मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना हेतु साक्षात्कार में 44 बेरोजगार युवाओं का चयन
गढ़ निनाद समाचार * 22 दिसंबर 2020
चमोली। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत मंगलवार को जनपद चमोली में हुए साक्षात्कार में 44 बेरोजगार युवाओं का चयन करते हुए 1 करोड़ 52 लाख की स्वरोजगार योजनाओं को मंजूरी दी गई। जबकि 5 आवेदन पीएमईजीपी तथा 2 आवेदन डेयरी से संबधित पाए जाने पर उन्हें संबधित विभागीय योजनाओं के तहत लाभान्वित किया गया।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में मंगलवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में आयोजित चयन समिति ने साक्षात्कार के माध्यम से 44 बेरोजगार युवाओं का मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत चयन किया। इसमें 17 प्रवासी भी शामिल थे। इस योजना के तहत पाल्ट्री, रेडीमेड गारमेंट, बकरी पालन, फूड प्रोसेसिंग, रेस्टोरेंट, जनरल स्टोर, मोटर रिपेयर इत्यादि क्षेत्र में उद्यम स्थापना के लिए जनपद के 75 आवेदकों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था।
साक्षात्कार में 55 आवेदक उपस्थित रहे। जिसमें से 44 बेरोजगार युवाओं को सीएम स्वरोजगार योजना के तहत चयन हुआ। जबकि 5 आवेदकों को पीएमईजीपी तथा 2 आवेदकों को डेयरी योजना के तहत लाभान्वित किया गया और 4 आवेदन निरस्त हुए। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत पहले हुए साक्षात्कारों के माध्यम से 353 आवेदन स्वीकृत कर पूर्व में ही बैंकों को भेजे जा चुके है। इस योजना के तहत अब तक चयनित 397 लाभार्थियों में से 262 प्रवासी और 135 स्थानीय बेरोजगार शामिल है।