किसान दिवस पर कृषि मेले का आयोजन
गढ़ निनाद समाचार* 23 दिसम्बर 2020
घनसाली। कृषि विज्ञान केन्द्र रानीचौरी, माउन्ट वैली डेवलपमेंट एसोसिएशन व बायोडायवर्सिटी इंटरनेशनल द्वारा घनसाली के ग्राम फलेण्डा में किसान दिवस के मौके पर किसान मेले का आयोजन किया गया। मेले में ग्राम थैयाली, गवनी, पाक, डकवाल, फलेण्डा व दुलाड़ी आदि गावों से 50 महिला किसानों ने प्रतिभाग किया ।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए हिमांशा बिष्ट द्वारा वैज्ञानिकों का परिचय एवं उनके द्वारा कराए गए कार्यों के बारे में जानकारी साझा की गयी। उक्त कार्यक्रम में डॉ आलोक येवले प्रभारी अधिकारी कृषि विज्ञान केन्द्र रानीचौरी द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा, किसान दिवस एवं जैव विविधता तथा परम्परगत फसलों के संरक्षण के महत्त्व के बारे बताया । कार्यक्रम में महिला समूह द्वारा परम्परागत फसलों से विभिन्न व्यजंनों की प्रदर्शनी लगाई गई ।
खाद्य प्रसंस्करण विशेषज्ञ कीर्ति कुमारी द्वारा महिलाओं के पोषण एवं पहले 1000 सुनहरे दिन के बारे में चर्चा की गई। साथ ही महिलाओं को प्रोसाहित करते हुए फसलों के मूल्य वर्धन सम्बन्धी जानकारी साझा की गयी। मृदा वैज्ञानिक कु0 शिखा द्वारा किसान मृदा स्वास्थ्य कार्ड, पोषक तत्व प्रबन्धन के बारे में विस्तृत में बताया। साथ ही किसानों मृदा स्वास्थ्य कार्ड भी दिए गए। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में किसानों के साथ वैज्ञानिकों का संवाद में किसानों के प्रश्नों का निराकारण किया गया। कार्यक्रम के अंत में खादय पदार्थ प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया । इस कार्यक्रम में नवप्रभात, रितू, उमा देवी, प्यारी देवी, लक्ष्मी देवी, पुष्पा देवी एवम प्रेम देवी आदि उपस्थित थे।