Ad Image

नियंत्रित मानवीय गतिविधियों से पर्वतीय जैवविविधता संरक्षण का आव्हान, यूसर्क द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस के अवसर पर वेबीनार का आयोजन

नियंत्रित मानवीय गतिविधियों से पर्वतीय जैवविविधता संरक्षण का आव्हान, यूसर्क द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस के अवसर पर वेबीनार का आयोजन
Please click to share News

अन्तर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस के अवसर पर यूसर्क द्वारा “पर्वतीय जैवविविधता” विषय पर वेबीनार का आयोजन

रमेश सिंह रावत * गढ़ निनाद समाचार । 11 दिसम्बर 2020

देहरादून: उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क) द्वारा दिनांक 11 दिसम्बर 2020 को “अन्तर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस” के अवसर पर वेबिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये यूसर्क के निदेशक प्रो0 एम पी एस बिष्ट जी ने बताया कि इस वर्ष “अन्तर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस” को “पर्वतीय जैवविविधता” विषयक थीम को लेकर मनाया जा रहा है।

प्रो0 बिष्ट ने हिमालयी जैवविविधता के संरक्षण हेतु सभी युवाओं को आगे आकर कार्य करने का आवाहन किया। उन्होंने बताया कि यूसर्क द्वारा विज्ञान शिक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण विषयक कार्य किया जा रहा है। राज्य सरकार तथा केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण परियोजना जैसे कि जलशक्ति मिशन, स्वच्छता अभियान, जलश्रोत पुर्नजीविकरण तथा अन्य पर्यावरण एवं विज्ञान से सम्बन्धित कार्यक्रमों का लाभ आम-जनमानस तक पहुंचाने के लिये यूसर्क कार्य करेगा। 

निदेशक प्रो0 बिष्ट ने कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न जनपदों से जुड़े छात्र-छात्राओं को शोध एवं अनुसंधान के माध्यम से उत्तराखण्ड के दूरस्थ क्षेत्रों में विद्यमान पलायन, पर्यावरण, कृषि सूखते जलस्रोत, रोजगार सृजन इत्यादि से जुड़ी समस्याओं का समाधान करने के लिये भी प्रेरित किया।

इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम), उत्तरकाशी के प्राचार्य कर्नल अमित बिष्ट जी द्वारा मुख्य व्याख्यान दिया गया। कर्नल बिष्ट ने “अन्तर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस” को मनाये जाने के सन्दर्भ में संयुक्त राष्ट्र द्वारा किये गये कार्य के पूर्व इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि पर्वतों का संरक्षण वर्तमान समय की एक मुख्य आवश्यकता है। कर्नल अमित बिष्ट ने बताया कि किस प्रकार मनुष्य अपनी मानवीय गतिविधियों में परिवर्तन एवं नियंत्रण करके हिमालयी पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे सकता है। अनियंत्रित गतिविधियां हमारे पर्वतीय जल श्रोतों, जंगलों एवं पर्वतीय जैवविविधता को हानि पहुंचाते है। कर्नल अमित बिष्ट जी ने कहा कि पर्यटन, पर्वतारोहण अथवा अन्य प्रकार की मानवीय गतिविधियों को नियंत्रित रूप से पर्यावरण को ध्यान में रखते हुये एवं शासकीय नियमों के अनुसार ही करना चाहिये तथा पर्यावरण की स्वच्छता एवं संरक्षण पर विशेष रूप से चिंतन एवं कार्य करना चाहिये।

International Mountain Day celebration on 11 December 2020, organized by Uttarakhand Science Education & Research Centre (USERC), Dehradun. Theme of this year is “Mountain Biodiversity”. #MountainBiodiversity #International_Mountain_Day pic.twitter.com/GkFrcwPpyQ

— Garh Ninad (@GarhNinad) December 12, 2020

निम के उपप्रधानाचार्य ले0 कर्नल योगेश धूमल जी ने पर्यावरण संरक्षण हेतु कार्य करने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि भूमण्डलीय ताप वृद्धि को रोकने, अपशिष्ट के उचित निस्तारण हेतु आम जनमानस को भी जागरूकता के साथ प्रयास करना चाहिये, जिससे प्राकृतिक आपदाओं को रोकने में मदद मिल सके।

कार्यक्रम में निम के रजिस्ट्रार डॉ० विशाल रंजन जी ने बताया कि हमारे पास बहुत से प्राकृतिक संसाधन हैै जिनका उपयोग वैज्ञानिक ढंग से आवश्यकतानुसार ही करना चाहिये। उन्होंने ग्रीन टूरिज्म पर विशेष रूप से ध्यान देने का आहवान किया जिससे पर्वतीय जैवविधिता का संरक्षण करने में मदद मिल सके।

कार्यक्रम का संचालन करते हुये यूसर्क के वैज्ञानिक डॉ० भवतोष शर्मा ने बताया कि यूसर्क द्वारा जल संरक्षण हेतु आम जनमानस को जागरूक करने हेतु जल साक्षरता एवं जल शिक्षा कार्यक्रम को चलाया जा रहा है तथा पर्यावरण संरक्षण हेतु स्मार्ट ईको क्लबों की स्थापना प्रदेश के 65 विद्यालयों में की गयी है।

कार्यक्रम के अंत में प्रश्न उत्तर सत्र में प्रतिभागियों के द्वारा पूछे गये सभी प्रश्नों का विशेषज्ञों एवं निदेशक यूसर्क द्वारा समाधान किया गया। उक्त कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न जनपदों से 900 से अधिक छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया।

कार्यक्रम में यूसर्क के वैज्ञानिक डॉ० भवतोष शर्मा, डॉ० मन्जू सुन्दरियाल, डॉ० राजेन्द्र सिंह राणा, डॉ० बिपिन सती तथा आई.सी.टी. टीम के उमेश चन्द्र, राजदीप जंग, ओम जोशी, शिवानी पोखरियाल, हरीश ममगांई, राजीव बहुगुणा, विक्रात पठानिया द्वारा सक्रिय प्रतिभाग किया गया।


Please click to share News

admin

Related News Stories