अब हर सप्ताह बदलेंगे सिलेंडर के दाम

गढ़ निनाद समाचार * 22 दिसम्बर 2020
नई टिहरी। एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत अब महीने की पहली तारीख नहीं बल्कि हर सप्ताह बदलने की तैयारी शुरू हो गई है। तेल कंपनियां अब हर सप्ताह दाम तय करेंगी। सूत्रों की माने तो सार्वजनिक तेल कंपनियां इसकी तैयारी में जुट गयी हैं।
बता दें कि एलपीजी सिलिंडर की कीमत माह की पहली तारीख़ में तय होती रही है। लेकिन अब कम्पनियों ने हर सप्ताह इसकी समीक्षा करने का निर्णय लिया है। तेल कंपनियों का कहना है कि ऐसा कंपनी को हो रहे घाटे को कम करने के लिए किया जा रहा है। पिछले माह तक गैस की कीमत कम होती थी, तो पूरे एक माह तक कंपनी काे नुकसान उठाना पड़ता था।
यदि सप्ताह में दाम तय होते हैं तो नयी व्यवस्था से कम्पनी को एक सप्ताह का ही नुकसान होगा। एलपीजी के वितरकों का मानना है कि नयी व्यवस्था से हर सप्ताह एलपीजी सिलिंडर की कीमत में बदलाव होगा।



