Ad Image

बैठक में देरी से पहुंचने पर अधिकारियों को लगाई फटकार, स्पस्टीकरण तलब

बैठक में देरी से पहुंचने पर अधिकारियों को लगाई फटकार, स्पस्टीकरण तलब
Please click to share News

गढ़ निनाद समाचार *22 दिसंबर 2020

नई टिहरी। जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने चारधाम एवं सर्वऋतु परियोजना के तहत परिसम्पतियों की यूटिलिटी शिफ्टिंग की कार्य प्रगत्ति सम्बन्धी महत्वपूर्ण बैठक में ई ई विद्युत, बीडीओ कीर्तिनगर, देवप्रयाग, नरेंद्रनगर व थौलधार की देरी से उपस्थिति पर कड़ी फटकार लगाते हुए एडीएम को स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए है।  

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को चार धाम एवं ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत  क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों के पुनर्निर्माण एवं अन्य निर्माण कार्य में आ रही अड़चनों को 15 दिन के भीतर निस्तारित करते हुए कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिए है। साथ ही सभी संबंधित उप जिलाधिकारियों को परियोजना में यूटिलिटी शिफ्टिंग के अवशेष कार्य व शिफ्टिंग के उपरांत परिसंपत्तियों के पुनर्निर्माण में विकास खंडों को उपलब्ध कराई गई धनराशि से पूर्ण एवं अवशेष कार्यो की फोटोग्राफ्स सहित विस्तृत रिपोर्ट 15 दिन के भीतर उपलब्ध कराने को कहा।

डीएम ने तहसील नरेंद्र नगर क्षेत्रान्तर्गत राजमार्ग पर चल रहे निर्माणाधीन कार्यो में आ रही समस्याओं के संबंध में एडीएम शिवचरण द्विवेदी को एक सप्ताह के भीतर नरेंद्र नगर में बैठक कर समस्याओं को निस्तारित करने को कहा।

बैठक में डीएफओ कोको रोसे, आकांशा वर्मा, एसडीएम एफआर चौहान, एसडीएम युक्त मिश्र, ईई विद्युत राजेश कुमार, ईई जलसंस्थान सतीश नौटियाल के अलावा बीआरओ व एनएच-58 के अधिकारी भी उपस्थित थे। 


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories