छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम से बचने, नशा उन्मूलन व कोविड-19 की दी जानकारी
गढ़ निनाद समाचार* 2 दिसम्बर 2020
पौडीखाल। राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज पौडी खाल टिहरी गढ़वाल में थाना प्रभारी हिंडोला खाल श्री जितेंद्र कुमार द्वारा छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम से बचने, नशा उन्मूलन एवम कोविड 19 की रोकथाम के बारे में जानकारी ढ़ी गयी।
उन्होंने छात्र छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की।साइबर क्राइम से बचने के उपायों पर भी प्रकाश डाला।कोविड 19 के बचाव के लिए सामाजिक दूरी का पालन करने,मास्क का प्रयोग करने व सेनेटाइजर का प्रयोग करने को कहा।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री पी एस कठैत नशा उन्मूलन समिति के नोडल अधिकारी श्री नीरज कुमार शाही प्रवक्ता समाज शास्त्र द्वारा भी छात्र छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई तथा कोविड 19 के बचाव हेतु जागरूक किया गया।
इस अवसर पर श्री भूपेंद्र कुमार,श्री राकेश चन्द,किशोर प्रकाश सकलानी, चतर सिंह रावत संतोष पेटवाल,पूनम चौहान अजय जोशी जगत बसु डिमरी आदि उपस्तिथ रहे।