Ad Image

जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने बूढ़ा केदार क्षेत्र के लिए की कई घोषणाएं

जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने बूढ़ा केदार क्षेत्र के लिए की कई घोषणाएं
Please click to share News

गढ़ निनाद समाचार* 27जनवरी 2021।

घनसाली।  जिला पंचायत अध्यक्ष सोना  सजवाण ने  विकास खंड भिलंगना के भ्रमण के दौरान बूढ़ाकेदार क्षेत्र के लिए कई घोषणाएं की। जिला पंचायत अध्यक्ष ने राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिनस्वाड में शौचालाय निर्माण तथा ग्राम पंचायत पिनस्वाड में खेल मैदान की घोषणा की। इससे पूर्व उन्होंने  राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिनस्वाड में झंडा फहराया। इस मौके पर लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया।

उन्होंने  पिनस्वाड में आपदा से क्षतिग्रस्त हुए पुल निर्माण के लिए दस लाख रुपये की स्वीकृति दी, वहीं ज्वालामुखी मंदिर के लिए 30000 वर्ग फुट रेनसेट निर्माण की भी घोषणा की।

इसके अलावा तिनगढ़ व विनकखाल में सार्वजनिक शौचालय निर्माण, मारवाड़ी में भैरव देवता मंदिर की दीवार निर्माण, आगर चौरडी में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में दीवार निर्माण समेत कई घोषणा की ।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अखोड़ी रघुवीर सजवाण , केदार बर्तवाल, गिरीश नौटियाल, मुकेश नाथ, धर्म सिंह नेगी, सुरेंद्र पवार, सनोप राणा, कुलदीप रावत, राजेंद्र लेखवार, जितेंद्र गुसाईं समेत कई लोग उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories