डीएम मयूर दीक्षित ने किया विभिन्न योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण
गढ़ निनाद समाचार।
उत्तरकाशी 22 जनवरी 2021 ।
जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित ने सांसद आदर्श बौन गांव का स्थलीय निरीक्षण कर जल जीवन मिशन,मनरेगा आदि के अंतर्गत निर्माण कार्यों का जायजा लिया।
जल जीवन मिशन के अंर्तगत जिन लाभार्थियों को पानी का कनेक्शन दिए गए। उन सभी कनेक्शन का स्थलीय निरीक्षण किया गया। मनरेगा के अंर्तगत चालू निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया गया। जिलाधिकारी ने आदर्श गांव की कार्य योजना के अनुसार कार्यों की सूची भी तलब की। आदर्श गांव की साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु गांव में 10 दिन तक सफाई अभियान चलाने के निर्देश बीडीओ डुंडा को दिए। जैविक-अजैविक कूड़े को अलग अलग निस्तारण करने के निर्देश दिए। कूड़ेदान,सोख पिट का उपयोग करने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करने को कहा। जिलाधिकारी ने पंचायत भवन का भी निरीक्षण किया।
उसके उपरांत जिलाधिकारी ने राजकीय इंटर कालेज का भी निरीक्षण किया। अध्यापकों की उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किया। प्रधानाचार्य को निर्देशित किया गया कि हाईस्कूल व इंटर की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहें इस हेतु बच्चों को उच्च स्तरीय शिक्षा प्रदान करना सुनिश्चित करें। पढ़ाई में कमजोर बच्चों को प्रोत्साहित कर अलग से भी पढ़ाएं।
जिलाधिकारी गणित पढ़ रहे छात्रों के कक्ष में गए और बच्चों से 18 और 36 का एचसीएफ एवं एलसीएम तथा एक्स और वाई समीकरण का मान निकालने को कहा।अधिकांश बच्चों ने उक्त दोनों प्रश्न को हल किया। जिलाधिकारी ने गणित विषय के अध्यापक को निर्देशित किया कि बच्चों को मैथ पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें। कक्षा में बारी- बारी से बच्चों को आगे बैठाए। बच्चों का हौंसला बढ़ाते हुए उनके अंदर आत्मविश्वास पैदा करें। यदि कोई बच्चा किसी विषय में कमजोर है तो उसे डांटे नही बल्कि उन्हें दोस्ताना अंदाज में पढ़ाए। ताकि बच्चे के अंदर पढ़ाई करने की हिम्मत व आत्मविश्वास बढ़ सकें।
उसके बाद जिलाधिकारी भौतिक विज्ञान के कक्ष में गए जिसमे 13 बच्चे उपस्थित थे। बच्चों से भौतिक विज्ञान से सम्बंधित प्रश्न व चिन्ह आदि के बारे में सवाल पूछे गए। जिसमें बच्चों ने सही उत्तर दिए।
निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता जल संस्थान बीसी डोगरा, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।