Ad Image

कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए तैयारियां पूरी- डीएम

कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए तैयारियां पूरी- डीएम
Please click to share News

गढ़ निनाद समाचार* 11 जनवरी 2021

नई टिहरी। आगामी 16 जनवरी को कोविड-19 वैक्सीनेशन हेतु जनपद में 250 वैक्सीनेटरों का चयन किया गया है। इसके लिए 3 सेशन साइट जिला अस्पताल बौराड़ी, सीएचसी चम्बा व थत्यूड़ का निर्धारण किया गया है।

जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता कर बताया कि सभी सेशन साइट पर वैक्सीनेशन टीम का गठन किया जा चुका है एवं आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया गया है। आज 11 जनवरी को भी वैक्सेशन टीमों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सेशन साइट पर मास्क, सेनेटाइजर, पीने के पानी की व्यवस्था कर ली गई है। कानून व्यवस्था हेतु पुलिस एवम पीआरडी जवानों की तैनाती तथा विभागीय एम्बुलेंस व 108 की व्यवस्था के साथ साथ वैक्सीनेशन के पश्चात उसका डाटा उसी दिन पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रेस वार्ता में मौजूद सीएमओ डॉ0 सुमन आर्य ने बताया कि वैक्सीनेशन की सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गयी हैं। टीकाकरण के दौरान किसी भी रिऐक्शन से निपटने हेतु सभी व्यवस्थाएँ कर ली गयी हैं। इसके लिए सभी सेशन साइट पर किसी भी प्रतिकूल प्रभाव के नियंत्रण हेतु एइएफआई किट उपलब्ध करा दी गई हैं।

सीएमओ ने बताया कि ब्लाक स्तर पर आकस्मिकता की स्थिति हेतु एम्बुलेंस व 108 की व्यवस्था करते हुए मेडिकल कॉलेज श्रीनगर गढ़वाल, हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट एवं एम्स ऋषिकेश से समन्वय स्थापित किया गया है। इस मौके पर जिला अस्पताल बौराड़ी के सीएमएस डॉ0 अमित राय आदि मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories