Ad Image

राजकीय इण्टर कालेज पवकीदेवी में कृषिमंत्री सुबोध उनियाल की उपस्थिति में क्यू०आर०टी० कैम्प का आयोजन

राजकीय इण्टर कालेज पवकीदेवी में  कृषिमंत्री सुबोध उनियाल की उपस्थिति  में क्यू०आर०टी० कैम्प का आयोजन
Please click to share News

नई टिहरी :-मुख्यमंत्री त्वरित समाधान सेवा कार्यक्रम के तहत विकासखंड नरेंद्रनगर क्षेत्रान्तर्गत राजकीय इण्टर कालेज पवकीदेवी में क्यू०आर०टी० कैम्प का आयोजन प्रदेश के कृषिमंत्री सुबोध उनियाल की उपस्थिति में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। क्यूआरटी कैम्प में कुल 79 शिकायते प्राप्त हुई जिसमें से 18 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। अवशेष शिकायतो को एक पखवाड़े के भीतर निस्तारित करते हुए प्रगत्ति आख्या से अवगत कराने के  निर्देश मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित अधिकारियों को दिए गए।

 दर्ज शिकायतो में अधिकांश शिकायतें लोनिवि-21, ग्राम्य विकास -09, राजस्व-13, पीएमजीएसवाई-04, स्वजल-03 आदि विभागों से संबंधित थी। कृषि मंत्री ने स्पष्ट किया कि जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उनका प्राथमिकता से निस्तारण करें। आमजन की शिकायतों को नजर अंदाज करने या लेटलतीफी करने वाले अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाये जाने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिए है। इस अवसर पर श्री उनियाल ने पूर्ति विभाग द्वारा जारी 6 पी०वी०सी० राशन कार्ड लाभर्थियों को वितरित किये। वहीं ग्राम नाई में स्वास्थ्य केंद्र में प्रतीक्षालय हेतु 1.50 लाख व पब्लिक स्कूल के लिए फर्नीचर हेतु एक लाख रुपए दिए जाने की घोषणा भी की। उन्होंने क्षेत्रीय जनता से सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लेने की भी बात कही। कैम्प में 45 परिवार रजिस्ट्री, 16 राशन कार्ड, 50 आधार कार्ड, 10 कृषि यंत्र एवं 12 काश्तकारों को बीज वितरण वहीं समाज कल्याण विभाग द्वारा 15 पेंशन आवेदन प्राप्त किये गए। कैम्प में विभिन्न विभागों द्वरा लगाए गए स्टॉल के माध्यम से 5200 रुपए के कृषि यंत्र, खाद व बीज इत्यादि का क्रय किया गया।

इस अवसर पर एसडीएम युक्ता मिश्र, डीडीओ सुनील कुमार, प्रमुख नरेंद्रनगर राजेन्द्र भंडारी, जिला उद्यान अधिकारी डॉ डीके तिवारी, मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी, सीवीओ डॉ पीएस रावत, डीएसओ मुकेश पाल, बीडीओ जयेंद्र सिंह राणा के अलावा अन्य अधिकारी, जन प्रतिनिधि व क्षेत्रीय शिकायतकर्ता/फरयादी उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories