सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा महाविद्यालय में आरटी-पीसीआर जाँच हेतु सैम्पल लिए गए
गढ़ निनाद समाचार * 7 जनवरी 2021
जामणीखाल (टिहरी गढ़वाल): राजकीय महाविद्यालय चन्द्रबदनी (नैखरी) में शिक्षकों, कर्मचारियों एवं एनएसएस छात्रों के आरटी-पीसीआर टेस्ट हेतु सैम्पल लिए गए। यह कार्य कोविड़-19 को ध्यान में रखते हुये प्रभारी प्राचार्य डाॅ0 सुषमा चमोली की उपस्थिति में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (एनएसएस) कार्यक्रम अधिकारी डाॅ0 प्रतापसिंह बिष्ट के द्वारा आयोजित किया गया।
सैंपल लेने हेतु महाविद्यालय द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हिण्ड़ोलाखाल की स्वास्थ्य टीम को आमंत्रित किया गया। जिसमें फार्मेसिस्ट नरेन्द्र सिंह पंवार, लैब टैक्निशियन गिरीश चन्द्र कुमांई, सहायक बलबीर शामिल थे।
इस अवसर 2 गज दूरी का ध्यान रखते हुये मास्क व हैंड सेनेटाईजर का भी उपयोग किया गया। उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा अवगत कराया गया कि जिन लोगों के आरटी-पीसीआर सैम्पल लिये गये हैं उन्हें 3 दिन क्वायंरनटीन रहना पड़ेगा और रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही काॅलेज आना होगा।
इसके साथ ही कार्यक्रम अधिकारी डाॅ0 प्रताप सिंह बिष्ट द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (एनएसएस) स्वयंसेवियों को अवगत कराया गया कि दिन-प्रतिदिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुये अपने आस-पास के लोगों को सावधानी बरतने का सुझाव देते रहें। यदि स्वास्थ्य से सम्बन्धित कोई कठिनाई हो तो तुरन्त निकटतम अस्पताल जाकर सेवाओं का लाभ उठा स्वास्थ्य जांच करवाएं।
इस अवसर पर डाॅ0 देवेन्द्र सिंह रावत, डाॅ0 विनोद कुमार रावत, डाॅ0 ऋचा गहलोत, डाॅ0 आशुतोष जगवाण, श्री शाकीर शाह आदि उपस्थित थे।