राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष अमीलाल बाल्मीकि ने ली समीक्षा बैठक
गढ़ निनाद समाचार, 3 फरवरी 2021।
नई टिहरी/ चम्बा। उत्तराखंड सरकार के राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त अध्यक्ष राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष अमीलाल बाल्मीकि ने सफाई कर्मचारियों की समस्याएं सुनी। चम्बा पालिका अध्यक्ष सुमना रमोला तथा अधिशासी अधिकारी एसपी जोशी ने शॉल एवं मोमेंटो देकर उन्हें सम्मानित किया।
बैठक में आयोग के अध्यक्ष द्वारा सफाई कर्मचारियों की सभी प्रकार की समस्याएं सुनी गयी। उन्होंने पालिका को पर्यावरण मित्रों के ईएसआई कार्ड बनाने, पदोन्नति, आवास व्यवस्था आदि को लेकर निर्देश दिए। साथ ही वाल्मीकि समाज के लिए सामुदायिक भवन तथा मंदिर बनवाने के निर्देश दिए।
नगर पालिका सभागार में विभिन्न विभागों की समीक्षा के दौरान आयोग अध्यक्ष ने सभी विभागों के अधिकारियों को विभागों में सफ़ाई कर्मियों के खाली पड़े पदों की सूची उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। अमीलाल ने समाज कल्याण विभाग के द्वारा उपलब्ध कराई जा रही योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ वाल्मीकि समाज को भी देने को कहा।
बैठक में आयोग के अध्यक्ष तथा सदस्यों के अलावा पालिका अध्यक्ष सुनना रमोला, अधिशासी अधिकारी एसपी जोशी, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग,खंड शिक्षा अधिकारी समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।