Ad Image

डीएम ने जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में दूसरे चरण के सभी प्राकलन जल्द तैयार करने के दिए निर्देश

डीएम ने जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में दूसरे चरण के सभी प्राकलन जल्द तैयार करने के दिए निर्देश
Please click to share News

गढ़ निनाद समाचार* 26 फरवरी,2021। 

चमोली। जल जीवन मिशन के अंतर्गत दूसरे चरण के कार्यो को स्वीकृत प्रदान करने हेतु शुक्रवार को जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में क्लेक्ट्रेट सभागार में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमें दूसरे चरण के कार्यो को शीघ्र पूरा करने हेतु मानक निर्धारित किए गए। बैठक में जिला जल एवं स्वच्छता समिति के सभी सदस्य मौजूद थे। 

जिलाधिकारी ने जल निगम व जल संस्थान के अधिकारियों को कार्यो की गुणवत्ता एवं पारदर्शिता का भी विशेष ध्यान रखते हुए कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए। कहा कि 15 मार्च को जल जीवन मिशन के दूसरे चरण के तहत संचालित कार्यो की विस्तृत समीक्षा की जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जल्द से जल्द दूसरे चरण के सभी प्राकलन तैयार किए जाए ताकि गर्मी के सीजन से पहले पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। 

जल जीवन मिशन के नोडल अधिकारी अधीक्षण अभियंता जल निगम महेंद्र सिंह ने बताया कि चमोली जनपद में इस वर्ष 43265 एफएचटीसी कनेक्शन दिए जाने का लक्ष्य निर्धारित है जिसके सापेक्ष अभी तक 32061 कनेक्शन दिए जा चुके है। इन सब कार्यो को करने में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 10.40 करोड़ धनराशि व्यय हुई है। 

दूसरे चरण में जल स्रोतों के संवर्धन एवं पेयजल स्कीम के लिए प्राकलन तैयार करने का कार्य किया जा रहा है और दूसरे चरण का कार्य भी शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories