Ad Image

हरिद्वार महाकुंभ 2021: 25 अप्रैल को होगा देव डोलियों का सामूहिक स्नान- गांववासी

हरिद्वार महाकुंभ 2021: 25 अप्रैल को होगा देव डोलियों का सामूहिक स्नान- गांववासी
Please click to share News

गढ़ निनाद समाचार* 11फरवरी 2021।

नई टिहरी। हरिद्वार महाकुंभ 2021 के पावन अवसर पर हिमालय क्षेत्र से सभी देवी देवताओं की डोलियां, नेजा निशान व प्रतीकों को सामूहिक स्नान व शोभा यात्रा के लिए आमंत्रित किया गया है। इस हेतु समिति उत्तराखंड भ्रमण पर है। जहां जहां भी मठ मंदिर हैं वहां के पुजारियों, अध्यक्ष, पश्वा आदि से सम्पर्क कर रहे हैं और संगठन बनाते जा रहे हैं ताकि वे अपने यहां की जिम्मेदारी ले सकें। हमने उन्हें कोविड-19 के दिशा निर्देशों का भी पालन करने को कहा है।

इस बात की जानकारी श्री देव भूमि लोक संस्कृति विरासतीय  शोभा यात्रा समिति ढालवाला के अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहन सिंह रावत गांववासी ने प्रेस क्लब टिहरी में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में दी।  

गांववासी ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी हरिद्वार महाकुंभ 2021 में सेम नागराजा की मेज़बानी तथा श्रीबद्रीनाथ जी के पावन ध्वज के नेतृत्व में सभी देवी देवताओं की पावन डोलियों, नेजा निशान, प्रतीकों को 24 अप्रैल 2021 को दोपहर 2:00 बजे तक त्रिवेणी घाट पहुंचने पर उनका स्वागत किया जाएगा । पूजा अर्चना के बाद सामुहिक शोभा यात्रा हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेगी।

वहीं 25 अप्रैल 2021 को सर्वार्थ अमृत सिद्धि योग के मंगलमय मुहूर्त में सामूहिक पावन स्नान परम पवित्र हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड में करने के बाद शोभा यात्रा के साथ निश्चित स्थान पर तिकल व देवी-देवताओं के द्वारा आशीर्वाद समारोह आयोजित किया जाएगा। उन्होंने इस पावन पुण्य आयोजन के लिए सभी संस्थाओं व आमजन से सहयोग व सहभागिता की अपील की।

प्रेस क्लब में आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन करते हुए समिति के सचिव द्वारिका प्रसाद भट्ट ने आगन्तुकों का स्वागत किया तथा अपने विचार प्रकट किए।

इस अवसर पर गांववासी के अलावा समिति के  मुख्य समन्वयक शूरवीर मटूड़ा, सचिव द्वारिका प्रसाद भट्ट, राजेश ड्यूंडी, राजेन्द्र प्रसाद चमोली, पूर्व सभासद श्रीमती विद्या नेगी आदि शामिल रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories