होम्योपैथिक चिकित्सकों ने विभिन्न माँगो को लेकर सीएम, सीएस व आयुष सचिव को दिया ज्ञापन
 
						गढ़ निनाद समाचार* 13 फरवरी 2021
नई टिहरी। कल शुक्रवार को उतराखंड होम्योपैथिक चिकित्सकों की विभिन्न माँगो व समस्याओं को लेकर माननीय मुख्यमंत्री श्री त्रिवेद्र रावत , मुख्य सचिव ओमप्रकाश जी एवं आयुष सचिव डी सेंथिल पाण्डियन जी को ज्ञापन दिया गया।
होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव डा.गोबिंद रावत ने एक बयान में बताया कि एसोसिएशन लंबे समय से होम्योपैथिक चिकित्सकों की विभिन्न मांगों /समस्यओं के लिए मुखर है।
डॉ0 रावत ने बताया कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव व आयुष सचिव को ज्ञापन सौंपा गया। आयुष सचिव द्वारा आस्वस्थ कराया गया कि होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन की माँगो का जल्द से जल्द निराकरण किया जायेगा।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			