उत्तराखंडविविध न्यूज़

चारधाम यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने स्टेक होल्डर्स के साथ की बैठक

Please click to share News

खबर को सुनें

चमोली। जिले में चारधाम यात्रा तैयारियों को लेकर बृहस्पतिवार को अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में तीर्थ पुरोहितों, मंदिर समिति के पदाधिकारियों, होटल एसोसिएशन, ट्रांसपोटर्स और व्यापार मंडल पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। जिसमें चारधाम यात्रा के सकुशल संचालन, श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित और सुगम यात्रा और स्थानीय लोगों की आजीविका संवर्धन से संबंधित सभी विषयों पर स्टेक होल्डर्स के साथ चर्चा की गई और उनके महत्वपूर्ण सुझाव लिए गए।

अपर जिलाधिकारी ने कहा कि चारधाम यात्रा का सकुशल संचालन करना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। सुव्यवस्थित चारधाम यात्रा के लिए सबको एकजुट होकर कार्य करना है। विगत यात्रा सीजन में जो समस्याएं सामने आई है, निश्चित रूप से उनको दूर किया जाए। बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के अधिकांश कार्य यात्रा सीजन से पहले पूर्ण होने जा रहे है। धाम में विद्युत, पेयजल, सीवर लाइन एवं अन्य व्यवस्थाओं को यात्रा से पहले सुनिश्चित कर लिया जाएगा। इसके लिए जिलाधिकारी के माध्यम से सभी विभागों के साथ बैठक करते हुए निर्देशित किया जा चुका है। हेमकुंड मार्ग पर भी यात्रा से पूर्व सभी सुविधाओं को बहाल किया जाएगा।  

बैठक में चारधाम यात्रा से जुड़े विभिन्न स्टेक होल्डर्स ने अपने सुझाव रखे। होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि अन्य धामों की अपेक्षा बद्रीनाथ धाम में यात्रियों के ठहरने की क्षमता अधिक है। यहां के लिए यात्रियों की संख्या सीमित नहीं की जानी चाहिए। मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने आस्था पथ, ब्रह्मकपाल, तप्त कुंड, तीर्थ पुरोहित आवास और बद्रीनाथ धाम के लिए सुव्यवस्थित ट्रैफिक प्लान बनाने का सुझाव रखा। पदाधिकारियों ने मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था एवं श्रद्धालुओं से अनावश्यक पैसे लेकर दर्शन कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात रखी। साथ ही बद्रीनाथ धाम में गरीब श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क शिविर संचालित करने का भी सुझाव दिया। पीपलकोटी क्षेत्र में यात्रा सीजन में पानी और विद्युत आपूर्ति की समस्या को दूर करने की बात रखी गई। यात्रा के दौरान उपद्रव मचाने वालों खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करने का सुझाव दिया। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि चारधाम यात्रा के सकुशल संचालन के लिए जो भी सुझाव प्राप्त हुए उन्हें ध्यान में रखते हुए कार्य किए जाएंगे।

बैठक में उप जिलाधिकारी सीएस वशिष्ठ, गुरुद्वारा प्रबंधक सेवा सिंह, पूर्व नगर अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, प्रवीन ध्यानी, अनिल सती, होटल एसोसिएशन के प्रदेश प्रभारी टीका प्रसाद मैखुरी, राजेश मेहता, प्रदेश संगठन मंत्री अतुल शाह, घांघरिया होटल एसोसिएशन से प्रताप चौहान, गोपेश्वर व्यापार मंडल अध्यक्ष विनोद जोशी, अध्यक्ष घोडा-खच्चर एवं मजदूर समिति कमलेश चौहान, चेयरमैन ईडीसी प्रवीन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।  


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!