थाना देवप्रयाग एवं एनएसएस इकाई द्वारा सड़क सुरक्षा विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
गढ़ निनाद समाचार * 10 फरवरी
देवप्रयाग: राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में सड़क सुरक्षा पकवाड़ा के अंतर्गत महाविद्यालय की एनएसएस इकाई एवं थाना देवप्रयाग के संयुक्त तत्वाधान से निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गयी।
प्रतियोगिता “सड़क सुरक्षा एक गंभीर मुद्दा” विषय पर आयोजित की गई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० शांति प्रकाश सती ने सफल प्रतिभागियों के नाम की घोषणा की। प्राचार्य डॉ० सती ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब हम जागरूक होंगे तभी हम लोगों को जागरूक कर सकेंगे।
प्रथम स्थान यसती पंचभैया बीएससी पंचम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान प्रिया नेगी बीए पंचम सेमेस्टर, कृष्ण कुमार एवं चंद्र प्रकाश बीए द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया, तथा तृतीय स्थान रोहित कुमार बीएससी द्वितीय वर्ष एवं करीना बीएससी पंचम सेमेस्टर ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के संयोजक एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 अशोक कुमार मेंदोला ने कहा कि इन सभी प्रतिभागियों को थाना देवप्रयाग द्वारा पुरस्कृत किया जाएग। उन्होंने पटाया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है।
इस अवसर पर डॉ0 अर्चना, डॉ० दिनेश कुमार टम्टा, डॉ० महेश नंद नौरियाल, डॉ० इलियास, डॉ० पारुल, डॉ० शीतल, डॉ० रंजू उनियाल, डॉ० सृजना राणा, प्रियंका, निकिता आदि उपस्थित रहे।