हुणकोट मंदिर नैखरी में 7 दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर शुरू
गढ़ निनाद समाचार।
नैखरी (चंद्रबदनी)। राजकीय महाविद्यालय नैखरी(चंद्रबदनी) के सात दिवसीय विशेष राष्ट्रीय सेवायोजन शिविर हुणकोट मंदिर नैखरी का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य भल्लेगांव पिंकी देवी लिंगवाल एवं प्राचार्या पुष्पा उनियाल की उपस्थिति में किया गया। 21 मार्च तक चलने वाले इस शिविर के प्रथम दिन स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने हुणकोट मंदिर परिसर के आसपास साफ सफाई कर निष्प्रयोज्य सामग्री का निस्तारण किया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रताप सिंह बिष्ट ने बताया कि स्वंय सेवियों को अलग-अलग समूह में बांटकर जिम्मेदारी दी गई। उन्होंने बताया कि शिविर में पोस्टर, निबंध, भाषण, वाद-विवाद एवं कविता और कहानी के माध्यम से प्रतियोगिता आयोजित की गई।
डॉ बिष्ट ने बताया कि उपरोक्त प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले स्वयंसेवियों को प्राचार्य पुष्पा उनियाल द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम में सबसे अधिक ऊर्जावान एवं सक्रिय स्वयंसेवी को विशेष पुरस्कार दिया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत भी गाया गया । शिविर 21 मार्च तक चलेगा।