‘नई टिहरी ट्रेड फेयर’ मेला पालिका की एक अच्छी शुरुआत
गढ़ निनाद समाचार। नई टिहरी।
नई टिहरी में इन दिनों पालिका परिषद के सौजन्य से व्यापार मेला आयोजित हो रहा है। टिहरी में मकर संक्रांति, बसंत पंचमी आदि पर्व पर मेले होते थे। 1988 में नगरपालिका ने बसंतोत्सव का आयोजन शुरू किया था।
यह बहुत लोकप्रिय हुआ। शहर के आखिरी दिनों में भी इसकी वजह से वहां चहल-पहल रहती थी। नई टिहरी में सांस्कृतिक, साहित्यिक सक्रियता की जीवंत परंपरा कायम करने की जरूरत है। पालिका परिषद इसके लिए माध्यम है।
अध्यक्ष सीमा कृषाली सहित पालिका परिषद को इस आयोजन के लिए बधाई आगे इसका विस्तार होगा यह उम्मीद है।